ETV Bharat / state

रतनगढ़ में करोड़ों की चोरी का खुलासा, बावरिया गैंग के सदस्य गिरफ्त में, सामने आई ये बड़ी बात - MEMBER OF BAWARIA GANG ARRESTED

चूरू के रतनगढ़ में ज्वेलरी दुकान में हुई करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस ने बावरिया गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Member of Bawaria Gang Arrested
बावरिया गैंग के सदस्य गिरफ्त में (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 6:38 PM IST

चूरू: जिले के रतनगढ़ में मुख्य बाजार स्थित ज्वेलरी की दुकान में एक सप्ताह पहले हुई करोड़ों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय बावरिया गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी जय यादव ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में पुलिस ने यूपी निवासी भगीरथ बावरी, अजय सिंह बावरी व यादराम बावरी को कुचामनसिटी से गिरफ्तार किया है. उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया. इस मामले में लिप्त अन्य दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

चूरू एसपी ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat churu)

पढ़ें: चूरू में बेखौफ चोरों ने ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़ करोड़ों का माल किया साफ, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों ने मुंह पर मास्क लगाकर एवं हाथों में दस्ताने पहनकर बड़े शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसमें गाड़ी के नंबर भी फर्जी थे. इसलिए आरोपियों का पता लगाना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज था. इस पर पुलिस ने चोरी के इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था.

एसपी ने बताया कि वारदात के बाद कम से कम एक हजार सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे. इसके बाद थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का पीछा किया. कार के कुचामन की आशियाना कॉलोनी में होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने वहां पहुंच कर यूपी निवासी भगीरथ बावरी, अजय सिंह बावरी व यादराम बावरी को हिरासत ले लिया. उनसे पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल किया. मामले में लिप्त अन्य दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर काम में ली गई इर्टिगा गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

गहनों और 17 लाख नगदी की हुई थी चोरी: बता दें कि जिले के रतनगढ़ में छगनलाल सोनी की उतरादा बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप में गत 30 नवंबर की रात को चोरी हो गई थी. चोर कार में सवार होकर आए तथा दुकान के पीछे एक खाली प्लाट से होते हुए दुकान की छत पर आ गए. वहां से सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. चोर पौने तीन करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण ले गए. दुकान मलिक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 17 लाख नकदी, 1.5 किलो सोना व 2 क्विंटल चांदी के बर्तन चोरी हो गई.

चूरू: जिले के रतनगढ़ में मुख्य बाजार स्थित ज्वेलरी की दुकान में एक सप्ताह पहले हुई करोड़ों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय बावरिया गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी जय यादव ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में पुलिस ने यूपी निवासी भगीरथ बावरी, अजय सिंह बावरी व यादराम बावरी को कुचामनसिटी से गिरफ्तार किया है. उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया. इस मामले में लिप्त अन्य दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

चूरू एसपी ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat churu)

पढ़ें: चूरू में बेखौफ चोरों ने ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़ करोड़ों का माल किया साफ, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों ने मुंह पर मास्क लगाकर एवं हाथों में दस्ताने पहनकर बड़े शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसमें गाड़ी के नंबर भी फर्जी थे. इसलिए आरोपियों का पता लगाना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज था. इस पर पुलिस ने चोरी के इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था.

एसपी ने बताया कि वारदात के बाद कम से कम एक हजार सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे. इसके बाद थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का पीछा किया. कार के कुचामन की आशियाना कॉलोनी में होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने वहां पहुंच कर यूपी निवासी भगीरथ बावरी, अजय सिंह बावरी व यादराम बावरी को हिरासत ले लिया. उनसे पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल किया. मामले में लिप्त अन्य दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर काम में ली गई इर्टिगा गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

गहनों और 17 लाख नगदी की हुई थी चोरी: बता दें कि जिले के रतनगढ़ में छगनलाल सोनी की उतरादा बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप में गत 30 नवंबर की रात को चोरी हो गई थी. चोर कार में सवार होकर आए तथा दुकान के पीछे एक खाली प्लाट से होते हुए दुकान की छत पर आ गए. वहां से सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. चोर पौने तीन करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण ले गए. दुकान मलिक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 17 लाख नकदी, 1.5 किलो सोना व 2 क्विंटल चांदी के बर्तन चोरी हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.