झालावाड़. जिले की सदर थाना पुलिस ने हाइवे पर वाहन चालकों के साथ लूटपाट करने वाली गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में फरवरी माह में अलवर निवासी ट्रक ड्राइवर राजवीर सिंह ने पर्चा बयान देकर बताया कि वह चेन्नई से हरियाणा में दारुहेड़ा जा रहा था. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर झालरापाटन व सुकेत टोल के बीच उसकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया. इसी बीच पंचर बनाने के दौरान पुलिया के नीचे से चार-पांच बदमाश आए और उसके साथ लकड़ियों से मारपीट कर डाली. बदमाश इस दौरान उसके पास रखे 15 हजार रुपए भी लूट कर ले गए. बाद में पुलिस ने रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
पढ़ें: राहगीरों से लूटपाट करने वाले लुटेरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि इस मामले में पूर्व में थाना सदर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना में शामिल शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह खरेड़ा के सुपरविजन एवं एसएचओ भूपेश शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. जिसके बाद फरार मुल्जिम राजू कंजर की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी गई. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने फरार बदमाश राजू कंजर को बिरियाखेड़ी कला तिराहा सुनेल रोड से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर पूर्व में लूट, डकैती, चोरी व नकबजनी के कुल 20 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.