सीकर: जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में तेरह दिन पहले हुई एक युवती की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवती पिछले कुछ दिनों से लापता थी. बाद में उसका सड़ा गला शव एक खाली भूखंड में मिला था.
वृत्ताधिकारी दिलीप कुमार मीणा मामले के जांच अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने दो युवकों पर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस मामले में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई.टीम ने घटनास्थल के आस-पास काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल कलेक्ट कर विश्लेषण करते हुए मुख्य आरोपी डीडवाना जिले के मारोठ थानांतर्गत रैवासा दलेलपुरा निवासी धारुराम उर्फ धारु पुत्र रामेश्वर भोपा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:लापता युवती का शव सात दिन बाद मिला, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
मीणा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ के घुमंतू परिवार के एक डेरे से युवती 2 नवम्बर से गायब थी. गत 9 नवंबर को नेशनल हाइवे के पास खाली प्लॉट में उसका शव मिला. पुलिस ने जांच के बाद इस मामले का खुलासा कर दिया. डीएसपी ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल अशोक कुमार की विशेष भूमिका रही.आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.उन्होंने बताया कि आरोपियों को फिलहाल हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. युवती के पिता ने दुष्कर्म का भी शक जताया है, जांच में यदि दुष्कर्म की बात सामने आई तो उसकी धाराएं भी जोड़ दी जाएंगी.