ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी ने क्राइम में धकेला, गांव छोड़ दून में लूट डाले कई घर, आरोपी पत्नी के साथ बरेली से अरेस्ट - THEFT INCIDENTS IN DEHRADUN

आरोपी प्रमोद कुमार देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में किराए पर रहता था, प्रमोद कुमार पहले भी जेल जा चुका है

THEFT INCIDENTS IN DEHRADUN
आरोपी पत्नी के साथ बरेली से अरेस्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 7:46 PM IST

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटनाओं का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने बरेली के शातिर नकबजन को पत्नी सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में चोरी हुए 21.50 लाख नगदी भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.

बता दें 24 नवंबर को भगत सिंह रावत निवासी सारथी बिहार नेहरू कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने रात में खिड़की तोड़कर नगदी और कुछ सफेद धातु के सिक्के चोरी कर लिये हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. घटनास्थल के आस-पास ओर आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. जिसके बाद जानकारी मिली कि गैर प्रान्त के कुछ नकबजन घटना की तारीख के आस-पास देहरादून कोर्ट में पेशी पर आए हुए थे. ये बंद घरों के नकबजनी को अंजाम देते हैं. आरोपियों के संबंध जानकारी करने पर उनका सहारनपुर मुरादाबाद बिजनौर बरेली आदी जनपदों से पेशी में आने का पता चला. जिस पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारियां जुटाई गई. उनमें से एक नकबजन प्रमोद पाल निवासी जिला बरेली कुछ समय पहले हरिद्वार और देहरादून क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिली. जिसकी तलाश के लिए मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रमोद ओर आरोपी की पत्नी विमलेश को नगदी और सामान के साथ अंबाला बरेली से गिरफ्तार किया गया.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी प्रमोद कुमार देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में किराए पर रहता था. वह मजदूरी इत्यादि का कार्य करता था. साल 2017 ओर साल 2020 में कैंट थाना क्षेत्र में अलग-अलग चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद आरोपी वापस अपने घर जिला बरेली चला गया. कोई काम-धंधा न मिलने के कारण पैसों की आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. 26 अक्टूबर को आरोपी घर से काम की तलाश में दोबारा देहरादून आया. इस दौरान आरोपी ने विजय पार्क बसंत विहार क्षेत्र में 26 अक्टूबर की रात में एक बंद घर में ताला तोड़कर वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद वापस अपने गावं चला गया. 22 नवंबर को आरोपी पहले के मुकदमों में न्यायालय में तारीख पर वापस देहरादून आया था, लेकिन पैसे खत्म हो जाने के कारण वह तारीख पर मौजूद नहीं हुआ.

आरोपी ने रेलवे स्टेशन पर उतरकर बसन्त विहार क्षेत्र में घूमते हुए बल्लूपुर से घंटाघर उसके बाद रिस्पना पुल तक गया. इस दौरान आरोपी ने रिस्पना पुल के पास सारथी विहार में एक बन्द घर को चिन्हित किया. रात में घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटना में प्राप्त नगदी और अन्य सामान को लेकर वापस अपने गांव चला गया.

पढे़ं- उत्तराखंड से चल रहा था अवैध दवा का कारोबार, फूड लाइसेंस के नाम पर 'खेल', एक साल में 862 कंपनियों पर छापे

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटनाओं का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने बरेली के शातिर नकबजन को पत्नी सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में चोरी हुए 21.50 लाख नगदी भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.

बता दें 24 नवंबर को भगत सिंह रावत निवासी सारथी बिहार नेहरू कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने रात में खिड़की तोड़कर नगदी और कुछ सफेद धातु के सिक्के चोरी कर लिये हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. घटनास्थल के आस-पास ओर आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. जिसके बाद जानकारी मिली कि गैर प्रान्त के कुछ नकबजन घटना की तारीख के आस-पास देहरादून कोर्ट में पेशी पर आए हुए थे. ये बंद घरों के नकबजनी को अंजाम देते हैं. आरोपियों के संबंध जानकारी करने पर उनका सहारनपुर मुरादाबाद बिजनौर बरेली आदी जनपदों से पेशी में आने का पता चला. जिस पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारियां जुटाई गई. उनमें से एक नकबजन प्रमोद पाल निवासी जिला बरेली कुछ समय पहले हरिद्वार और देहरादून क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिली. जिसकी तलाश के लिए मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रमोद ओर आरोपी की पत्नी विमलेश को नगदी और सामान के साथ अंबाला बरेली से गिरफ्तार किया गया.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी प्रमोद कुमार देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में किराए पर रहता था. वह मजदूरी इत्यादि का कार्य करता था. साल 2017 ओर साल 2020 में कैंट थाना क्षेत्र में अलग-अलग चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद आरोपी वापस अपने घर जिला बरेली चला गया. कोई काम-धंधा न मिलने के कारण पैसों की आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. 26 अक्टूबर को आरोपी घर से काम की तलाश में दोबारा देहरादून आया. इस दौरान आरोपी ने विजय पार्क बसंत विहार क्षेत्र में 26 अक्टूबर की रात में एक बंद घर में ताला तोड़कर वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद वापस अपने गावं चला गया. 22 नवंबर को आरोपी पहले के मुकदमों में न्यायालय में तारीख पर वापस देहरादून आया था, लेकिन पैसे खत्म हो जाने के कारण वह तारीख पर मौजूद नहीं हुआ.

आरोपी ने रेलवे स्टेशन पर उतरकर बसन्त विहार क्षेत्र में घूमते हुए बल्लूपुर से घंटाघर उसके बाद रिस्पना पुल तक गया. इस दौरान आरोपी ने रिस्पना पुल के पास सारथी विहार में एक बन्द घर को चिन्हित किया. रात में घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटना में प्राप्त नगदी और अन्य सामान को लेकर वापस अपने गांव चला गया.

पढे़ं- उत्तराखंड से चल रहा था अवैध दवा का कारोबार, फूड लाइसेंस के नाम पर 'खेल', एक साल में 862 कंपनियों पर छापे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.