ETV Bharat / state

दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, दोनों ने कर ली थी आत्महत्या - Accused of rape arrested - ACCUSED OF RAPE ARRESTED

जोधपुर में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को दो चचेरी बहनों ने दुष्कर्म के बाद आत्महत्या कर ली थी.

Accused of rape arrested
Accused of rape arrested
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 5:49 PM IST

दो नाबालिग बहनों के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार.

जोधपुर. कापरड़ा थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों के साथ बलात्कार के मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी दिलखुश को थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार और उनकी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

दोनों बालिकाओं के शवों के अंतिम संस्कार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ बलात्कार, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने व पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग बहनों ने रेप के बाद बदनामी के डर से दी जान - Suicide After Rape

ये थी घटना : कापरड़ा थाना क्षेत्र के गांव में दोनों चचेरी बहनें गांव में आसपास ही रहती थी. शनिवार दोपहर एक ही मकान में दोनों बहनें बैठी थीं. इस दौरान आरोपी दिलखुश विश्नोई वहां आया. उसकी दोनों से पहले से ही जान पहचान थी. आरोपी ने घर में घुस कर दोनों बहनो से दुष्कर्म किया. आरोपी ने बालिकाओं को धमकी दी थी कि किसी को बताया तो जान से मार देगा.घटना के बाद जब पीड़ितों के परिजन में पहुंच गए. उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह धक्का देकर भाग गया. इस दौरान परिजनों को घटना का पता चलने के बाद बदनामी के डर से दोनों युवतियां ने आत्महत्या कर ली थी.

दो नाबालिग बहनों के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार.

जोधपुर. कापरड़ा थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों के साथ बलात्कार के मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी दिलखुश को थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार और उनकी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

दोनों बालिकाओं के शवों के अंतिम संस्कार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ बलात्कार, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने व पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग बहनों ने रेप के बाद बदनामी के डर से दी जान - Suicide After Rape

ये थी घटना : कापरड़ा थाना क्षेत्र के गांव में दोनों चचेरी बहनें गांव में आसपास ही रहती थी. शनिवार दोपहर एक ही मकान में दोनों बहनें बैठी थीं. इस दौरान आरोपी दिलखुश विश्नोई वहां आया. उसकी दोनों से पहले से ही जान पहचान थी. आरोपी ने घर में घुस कर दोनों बहनो से दुष्कर्म किया. आरोपी ने बालिकाओं को धमकी दी थी कि किसी को बताया तो जान से मार देगा.घटना के बाद जब पीड़ितों के परिजन में पहुंच गए. उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह धक्का देकर भाग गया. इस दौरान परिजनों को घटना का पता चलने के बाद बदनामी के डर से दोनों युवतियां ने आत्महत्या कर ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.