ETV Bharat / state

खंडहर में डकैती की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार, कई कांडों का खुलासा - ROBBERS ARRESTED

रांची में एक खंडहर में डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Snatching in Ranchi
गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2024, 7:57 PM IST

रांची: राजधानी में डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी न सिर्फ डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे, बल्कि शहर में महिलाओं से छिनतई भी करते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

डकैती की योजना बना रहे थे अपराधी

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बीआईटी ओपी क्षेत्र से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक खंडहरनुमा मकान में इकट्ठा होकर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर सिटी एसपी के नेतृत्व में बीआईटी ओपी पुलिस ने कार्रवाई की और अचानक अपराधियों को घेरकर पकड़ लिया.

डकैती की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

गिरफ्तार अपराधियों में वसी अहमद, इमरान अंसारी, आफताब अंसारी, सत्यम कुमार महतो, अरशद आलम और सोनू अंसारी शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, कारतूस और दस हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

कई मामलों में हैं आरोपी

रांची एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार वसी अहमद और इमरान अंसारी कुख्यात अपराधी हैं. इन दोनों के खिलाफ रांची के पिठोरिया, चुटिया, सदर थाने के साथ-साथ खूंटी जिले में भी मामले दर्ज हैं.

आधा दर्जन चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा

गिरफ्तार अपराधी लूटपाट के साथ-साथ शहर में महिलाओं से सोने की चेन स्नैचिंग का काम भी करते थे. वसी अहमद ने हाल के दिनों में कई स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था.

स्नेचिंग का माहिर है वशी अहमद

पुलिस की गिरफ्त में आया वशी अहमद चेन स्नेचिंग का माहिर है. वह बाइक के पीछे बैठकर बड़े ही शातिराना अंदाज में महिलाओं को अपना निशाना बनाता था.

यह भी पढ़ें:

रांची में पहली बार पकड़ी गई स्नैचिंग से जुड़ी महिला रिसीवर, बंगाल से जुड़े हैं गिरोह के तार - Snatchers gang in Ranchi

रांची में पिठोरिया गैंग करता था स्नैचिंग, गिरफ्त में लुटेरे - CHAIN SNATCHING GANG

यूपी की जेल से निकला कटिहार का अनुज गिरिडीह में गिरफ्तार, कोढ़ा गैंग का है सदस्य - Giridih Police

रांची: राजधानी में डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी न सिर्फ डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे, बल्कि शहर में महिलाओं से छिनतई भी करते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

डकैती की योजना बना रहे थे अपराधी

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बीआईटी ओपी क्षेत्र से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक खंडहरनुमा मकान में इकट्ठा होकर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर सिटी एसपी के नेतृत्व में बीआईटी ओपी पुलिस ने कार्रवाई की और अचानक अपराधियों को घेरकर पकड़ लिया.

डकैती की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

गिरफ्तार अपराधियों में वसी अहमद, इमरान अंसारी, आफताब अंसारी, सत्यम कुमार महतो, अरशद आलम और सोनू अंसारी शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, कारतूस और दस हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

कई मामलों में हैं आरोपी

रांची एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार वसी अहमद और इमरान अंसारी कुख्यात अपराधी हैं. इन दोनों के खिलाफ रांची के पिठोरिया, चुटिया, सदर थाने के साथ-साथ खूंटी जिले में भी मामले दर्ज हैं.

आधा दर्जन चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा

गिरफ्तार अपराधी लूटपाट के साथ-साथ शहर में महिलाओं से सोने की चेन स्नैचिंग का काम भी करते थे. वसी अहमद ने हाल के दिनों में कई स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था.

स्नेचिंग का माहिर है वशी अहमद

पुलिस की गिरफ्त में आया वशी अहमद चेन स्नेचिंग का माहिर है. वह बाइक के पीछे बैठकर बड़े ही शातिराना अंदाज में महिलाओं को अपना निशाना बनाता था.

यह भी पढ़ें:

रांची में पहली बार पकड़ी गई स्नैचिंग से जुड़ी महिला रिसीवर, बंगाल से जुड़े हैं गिरोह के तार - Snatchers gang in Ranchi

रांची में पिठोरिया गैंग करता था स्नैचिंग, गिरफ्त में लुटेरे - CHAIN SNATCHING GANG

यूपी की जेल से निकला कटिहार का अनुज गिरिडीह में गिरफ्तार, कोढ़ा गैंग का है सदस्य - Giridih Police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.