ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: क्रिकेट मैच विवाद में हत्या के मामले में फरार छह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - क्रिकेट मैच विवाद में हत्या

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में हत्या के मामले में पुलिस ने फरार छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्रिकेट मैच विवाद में हत्या के मामले में फरार छह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
क्रिकेट मैच विवाद में हत्या के मामले में फरार छह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2024, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में क्रिकेट मैच के दौरान हुई युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग में साइन उपवन कॉलोनी के पास रविवार को कुछ युवकों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो. विवाद इतना बढ़ गया कि हिमांशु ने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुमित के साथ मारपीट शुरू कर दी.

सुमित जब उन युवकों से जान बचाकर भागने लगा तो उन्होंने उसका पीछा किया सुमित को दोबारा पकड़ कर उसके साथ मारपीट की और उसके सिर पर ईट से जोरदार वार किया. सुमित नाले में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: कॉलेज की छात्रा के साथ पार्क में टहल रहे युवक की कुआं में गिरकर मौत

बिसरख थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हिमांशु सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया. साथ ही उनकी तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया. बिसरख पुलिस ने 18 घंटे में ही हत्या के मामले में फरार चल रहे छ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान टिंकू, हिमांशु उर्फ विशाल, अजय, आशु उर्फ अभय, रितिक और कपिल के रूप में हुई है.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सब लोग मृतक सुमित और अन्य साथियों के साथ आपस में बैठे हुए थे हमारा आपस में बहस के दौरान अत्यधिक विवाद बढ़ गया जिसके चलते सभी सुमित में उसके साथियों के साथ मारपीट करने लगे जिसमें समित अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगा और जब सुमित नल को बांधने की कोशिश कर रहा था तो पीछे भाग रहे युवकों ने उसके सर पर ईद से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और पास नाले में ही गिर गया आरोपियों ने बताया कि इसके बाद वह सब लोग वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: ईयरफोन लगाकर छत पर टहलते हुए गाना सुनना पड़ा भारी, संतुलन बिगड़ने से तीसरी मंजिल से गिरकर हुई किशोर की मौत

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में क्रिकेट मैच के दौरान हुई युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग में साइन उपवन कॉलोनी के पास रविवार को कुछ युवकों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो. विवाद इतना बढ़ गया कि हिमांशु ने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुमित के साथ मारपीट शुरू कर दी.

सुमित जब उन युवकों से जान बचाकर भागने लगा तो उन्होंने उसका पीछा किया सुमित को दोबारा पकड़ कर उसके साथ मारपीट की और उसके सिर पर ईट से जोरदार वार किया. सुमित नाले में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: कॉलेज की छात्रा के साथ पार्क में टहल रहे युवक की कुआं में गिरकर मौत

बिसरख थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हिमांशु सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया. साथ ही उनकी तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया. बिसरख पुलिस ने 18 घंटे में ही हत्या के मामले में फरार चल रहे छ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान टिंकू, हिमांशु उर्फ विशाल, अजय, आशु उर्फ अभय, रितिक और कपिल के रूप में हुई है.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सब लोग मृतक सुमित और अन्य साथियों के साथ आपस में बैठे हुए थे हमारा आपस में बहस के दौरान अत्यधिक विवाद बढ़ गया जिसके चलते सभी सुमित में उसके साथियों के साथ मारपीट करने लगे जिसमें समित अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगा और जब सुमित नल को बांधने की कोशिश कर रहा था तो पीछे भाग रहे युवकों ने उसके सर पर ईद से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और पास नाले में ही गिर गया आरोपियों ने बताया कि इसके बाद वह सब लोग वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: ईयरफोन लगाकर छत पर टहलते हुए गाना सुनना पड़ा भारी, संतुलन बिगड़ने से तीसरी मंजिल से गिरकर हुई किशोर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.