ETV Bharat / state

भाकपा माओवादी का इनामी नक्सली गिरफ्तार, राइफल-कारतूस के साथ कई आपत्तिजानक सामान बरामद - Naxalite arrested

Police arrested rewarded Naxalite. नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर राइफल कारतूस समेत कई सामान को बरामद किया गया है.

police arrested rewarded Naxalite in Giridih
गिरिडीह पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 6:30 PM IST

गिरिडीहः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को गिरफ्तार किया है. लक्ष्मण राय को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह संगठन की मीटिंग कर रहा था. बैठक में शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने, लेवी वसूलने, विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना बनायी जा रही थी. इसकी पुष्टि गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने की है.

एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि इनामी नक्सली लक्ष्मण राय अपने गांव पीरटांड़ थाना क्षेत्र के लेढवा आया हुआ है. ऐसे में विशेष टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने सीआरपीएफ बल का सहयोग लिया गया. गठित टीम ने घेराबंदी शुरू की. पुलिस बल को देखकर भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़ा गया व्यक्ति के पास हथियार मिला. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम लक्ष्मण राय उर्फ रमेश्वर राय उर्फ रमी (उम्र 65 वर्ष, पिता स्व शोभा राय) ग्राम लेढ़वा बताया. यह भी बताया कि वह भाकपा माओवादी दस्ता का सक्रिय इनामी नक्सली है.

गिरिडीह पुलिस ने इनामी और कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया (ETV Bharat)

निशानदेही पर मिले हथियार

इसके बाद नक्सली लक्ष्मण राय से पूछताछ की गई. उसकी निशानदेही पर लकड़ी एवं लोहे का बना 12 बोर का दो राइफल, 303 बोर का एक राइफल, 7.62 बोर का 1418 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर का रायफल का गोली, एक कलर और एक ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटर, एक स्कैनर, एक स्टेपलाइजर, 500 GB का हार्डडिस्क, आईपोड, इंवर्टर, एक लैपटॉप चार्जर, एक काला रंग का वायरलैस चार्जर, दो बंडल प्लास्टिक रस्सी, आठ काला रंग का एयरफोन, एक पंचिंग मशीन, कीपैड वाला मोबाइल, चार मोबाइल चार्जर, एक वोल्टीमीटर, दो स्क्रू ड्राइवर, एक वायर कटर, चार कलम, एक स्टील प्लेट, दो सेट काला रंग का वर्दी, एक गोली रखने वाला कैमोप्लाइज पाउच, एक काला रंग का कैमोप्लाइज वर्दी का बेल्ट, एक काला रंग का पीट्ठू बैग, एक काला रंग का लैपटॉप बैग, चार क्षतिग्रस्त स्थिति में नक्सल साहित्य, एक काला रंग का टेबुल लैम्प बरामद किया गया है.

police arrested rewarded Naxalite in Giridih
गिरफ्तार नक्सली के पास से बरामद हथियार और सामान (ETV Bharat)

नक्सली का आपराधिक इतिहास

एसपी के द्वारा बताया गया कि पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध जिला के अलग अलग थानों में हत्या, लेवी, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट, यूएपी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत कई मामला दर्ज है. जिला के पीरटांड़ थाना कांड सं0 12/10 दिनांक 26.03.2010, कांड सं0 32/10 दिनांक 04.08.2010, पीरटांड़ थाना (वर्तमान मधुबन थाना) कांड सं0 27/14 दिनांक 22. 07.2014, बिरनी थाना कांड सं0 31/09 दिनांक 18.03.2009, बगोदर थाना कांड सं0 28/10 दिनांक 09.02.2010, निमियांघाट थाना कांड सं0 36/11 दिनांक 28.06.2011, डुमरी थाना कांड सं0 32/10 दिनांक 23.05.2010, डुमरी थाना कांड सं0 36/11 दिनांक 29.06.2011, मुफ्फसिल थाना कांड सं0 92/12 दिनांक 22.04.2012 के तहत केस दर्ज है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार पुलिस ने शिवराज सिंह को किया गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम - POLICE ARRESTED JJMP NAXALITE

इसे भी पढ़ें- रांची में टीएसपीसी का एक नक्सली गिरफ्तार, रंगदारी मांगने वाला भी धराया - TSPC Naxalite arrested

इसे भी पढ़ें- चतरा में टीएसपीसी के चार नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी उग्रवादी - TSPC Naxalites arrested

गिरिडीहः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को गिरफ्तार किया है. लक्ष्मण राय को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह संगठन की मीटिंग कर रहा था. बैठक में शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने, लेवी वसूलने, विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना बनायी जा रही थी. इसकी पुष्टि गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने की है.

एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि इनामी नक्सली लक्ष्मण राय अपने गांव पीरटांड़ थाना क्षेत्र के लेढवा आया हुआ है. ऐसे में विशेष टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने सीआरपीएफ बल का सहयोग लिया गया. गठित टीम ने घेराबंदी शुरू की. पुलिस बल को देखकर भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़ा गया व्यक्ति के पास हथियार मिला. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम लक्ष्मण राय उर्फ रमेश्वर राय उर्फ रमी (उम्र 65 वर्ष, पिता स्व शोभा राय) ग्राम लेढ़वा बताया. यह भी बताया कि वह भाकपा माओवादी दस्ता का सक्रिय इनामी नक्सली है.

गिरिडीह पुलिस ने इनामी और कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया (ETV Bharat)

निशानदेही पर मिले हथियार

इसके बाद नक्सली लक्ष्मण राय से पूछताछ की गई. उसकी निशानदेही पर लकड़ी एवं लोहे का बना 12 बोर का दो राइफल, 303 बोर का एक राइफल, 7.62 बोर का 1418 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर का रायफल का गोली, एक कलर और एक ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटर, एक स्कैनर, एक स्टेपलाइजर, 500 GB का हार्डडिस्क, आईपोड, इंवर्टर, एक लैपटॉप चार्जर, एक काला रंग का वायरलैस चार्जर, दो बंडल प्लास्टिक रस्सी, आठ काला रंग का एयरफोन, एक पंचिंग मशीन, कीपैड वाला मोबाइल, चार मोबाइल चार्जर, एक वोल्टीमीटर, दो स्क्रू ड्राइवर, एक वायर कटर, चार कलम, एक स्टील प्लेट, दो सेट काला रंग का वर्दी, एक गोली रखने वाला कैमोप्लाइज पाउच, एक काला रंग का कैमोप्लाइज वर्दी का बेल्ट, एक काला रंग का पीट्ठू बैग, एक काला रंग का लैपटॉप बैग, चार क्षतिग्रस्त स्थिति में नक्सल साहित्य, एक काला रंग का टेबुल लैम्प बरामद किया गया है.

police arrested rewarded Naxalite in Giridih
गिरफ्तार नक्सली के पास से बरामद हथियार और सामान (ETV Bharat)

नक्सली का आपराधिक इतिहास

एसपी के द्वारा बताया गया कि पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध जिला के अलग अलग थानों में हत्या, लेवी, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट, यूएपी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत कई मामला दर्ज है. जिला के पीरटांड़ थाना कांड सं0 12/10 दिनांक 26.03.2010, कांड सं0 32/10 दिनांक 04.08.2010, पीरटांड़ थाना (वर्तमान मधुबन थाना) कांड सं0 27/14 दिनांक 22. 07.2014, बिरनी थाना कांड सं0 31/09 दिनांक 18.03.2009, बगोदर थाना कांड सं0 28/10 दिनांक 09.02.2010, निमियांघाट थाना कांड सं0 36/11 दिनांक 28.06.2011, डुमरी थाना कांड सं0 32/10 दिनांक 23.05.2010, डुमरी थाना कांड सं0 36/11 दिनांक 29.06.2011, मुफ्फसिल थाना कांड सं0 92/12 दिनांक 22.04.2012 के तहत केस दर्ज है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार पुलिस ने शिवराज सिंह को किया गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम - POLICE ARRESTED JJMP NAXALITE

इसे भी पढ़ें- रांची में टीएसपीसी का एक नक्सली गिरफ्तार, रंगदारी मांगने वाला भी धराया - TSPC Naxalite arrested

इसे भी पढ़ें- चतरा में टीएसपीसी के चार नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी उग्रवादी - TSPC Naxalites arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.