अल्मोड़ा: रानीखेत तहसील के ऐना गांव और बगवाली पोखर के बीच चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप को पकड़ा है, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने मौके से करीब 120 शराब की अवैध पेटियां बरामद की हैं. शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आगामी लोकसभा चुनाव के तहत जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस रानीखेत तहसील क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी उसको बड़ी कामयाबी मिली.
रानीखेत पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने रानीखेत क्षेत्र में ऐना गांव से करीब 500 मीटर आगे बग्वाली पोखर की तरफ कोरीछीना की ओर से आ रहे पिकअप वाहन यूके-01 सीए-1427 को रुकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर पुलिस को देखकर घबरा गया और वाहन को रोककर वापस मोड़ने का प्रयास करने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे वहीं पर दबोच लिया.
पुलिस ने जब वाहन की चेकिंग की तो उसमें से बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष प्रभारी रानीखेत हिमांशु पंत ने बताया कि पूछताछ में चालक ने शराब तस्करी की बात कबूल की है. आरोपी का नाम कुंदन सिंह कनवाल है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिकअप से 120 पेटी शराब बरामद की गई है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें-