अलवर. जिले के राजगढ़ थाना पुलिस ने पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने पूछताछ में बताया है कि वह शक करता था, इसलिए पत्नी की हत्या कर दी.
राजगढ़ थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि 23 अप्रैल को खेड़ला मालाखेड़ा निवासी भाई ने मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया था कि उसकी बहन काली मीना की ग्राम ढिगावड़ा निवासी श्रीराम मीना पुत्र रंगलाल मीना ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. आरोपी वारदात के बाद से ही फरार था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति श्रीराम मीना को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंः अलवर में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, आरोपी फरार - Man Killed Wife
साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसकी पिछले कई महीने से मानसिक स्थिति खराब हो गई थी. इसका परिजनों ने इलाज भी कराया था. कुछ समय तक आरोपी श्रीराम मीना की स्थिति ठीक रही, लेकिन 18 अप्रेल को आरोपी के दादा की मृत्यु हो गई थी. उस दिन उसकी तबियत दोबारा खराब हो गई थी. साथ ही आरोपी अपनी पत्नी के ऊपर शक भी करने लगा था. इस कारण उसने पत्नी कालीबाई का गला रेतकर हत्या कर दी थी. थानाधिकारी ने बताया कि श्रीराम मीना को न्यायालय में पेश किया जाएगा.