ETV Bharat / state

भजनपुरा सुमित हत्याकांड का खुलासा: दो महिला समेत चार गिरफ्तार, हत्या का CCTV फुटेज भी आया सामने - Bhajanpura Sumit murder case

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हुई जिम मालिक की हत्या मामले में पुलिस ने दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में सलमान नाम का आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 24, 2024, 4:46 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हुई जिम मालिक सुमित चौहान की हत्या मामले में पुलिस ने दो महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान करतार सिंह, हुसैन अली, शायना और अशु के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि भजनपुरा थाना क्षेत्र के गामड़ी गांव में रहने वाले 28 वर्षीय सुमित चौहान की 11 जुलाई को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सुमित पर चाकू से वार करते हुए साफ नजर आए. जिसके बाद आरोपियों की पहचान की गई.

डीसीपी ने बताया कि हत्या में शामिल करतार सिंह, हुसैन अली, शायना और अशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. शायना और अशु को आरोपियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक सुमित चौधरी अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी तीन-चार लोगों से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया. इस दौरान उन लोगों ने सुमित पर चाकू से हमला कर दिया.

गंभीर रूप से घायल समित को इलाज के लिए जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. डीसीपी ने बताया कि इस मामले में सलमान नाम का आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस द्वारा उसके ठिकाने पर लगातार छापेमारी की जा रही है. सलमान ने ही साथियों के साथ मिलकर मृतक सुमित पर चाकू से वार किया था.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हुई जिम मालिक सुमित चौहान की हत्या मामले में पुलिस ने दो महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान करतार सिंह, हुसैन अली, शायना और अशु के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि भजनपुरा थाना क्षेत्र के गामड़ी गांव में रहने वाले 28 वर्षीय सुमित चौहान की 11 जुलाई को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सुमित पर चाकू से वार करते हुए साफ नजर आए. जिसके बाद आरोपियों की पहचान की गई.

डीसीपी ने बताया कि हत्या में शामिल करतार सिंह, हुसैन अली, शायना और अशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. शायना और अशु को आरोपियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक सुमित चौधरी अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी तीन-चार लोगों से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया. इस दौरान उन लोगों ने सुमित पर चाकू से हमला कर दिया.

गंभीर रूप से घायल समित को इलाज के लिए जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. डीसीपी ने बताया कि इस मामले में सलमान नाम का आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस द्वारा उसके ठिकाने पर लगातार छापेमारी की जा रही है. सलमान ने ही साथियों के साथ मिलकर मृतक सुमित पर चाकू से वार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.