नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को दिल्ली और उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 9 मोबाइल और स्नैचिंग में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान साकेत कोर्ट परिसर निवासी शिवम, कल्याणपुरी निवासी जसवंत, उत्तराखंड निवासी उदय और बदरपुर निवासी नितेश के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के ईडीएम मॉल के पास मोबाइल स्नैचिंग की शिकायत मिली थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी शिवम की पहचान हो गई और उसे आनंद विहार बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: मधु विहार में ई रिक्शा चालक निकला ऑटो लिफ्टर, मौका पाकर करता था दोपहिया वाहन की चोरी
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी उदय, नितेश के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है और छीने गए मोबाइल को कल्याणपुरी में रहने वाले जसवंत से बेच देता है. इसके बाद जसवंत के घर में छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया गया और उसके पास से अलग-अलग इलाके से छीने गए आठ मोबाइल बरामद हुए.
आरोपी के बयान के आधार पर आरोपी उदय को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया गया. आरोपी नितेश को भी नोटिस के माध्यम से बुलाकर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से अब तक के 10 मोबाइल बरामद हो चुका है. इसके साथ ही उनके पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद
हुआ है.
ये भी पढ़ें: चोरी कर ऑटो से हो जाते थे नौ दो ग्यारह, पुलिस की नाक में कर रखा था दम, ऐसे दबोचे गए 2 शातिर बदमाश