ETV Bharat / state

सौतेले पिता ने रची थी बेटे के अपहरण की साजिश, नाकाम हुआ, एक और आरोपी गिरफ्तार - child kidnapping case - CHILD KIDNAPPING CASE

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में 6 महीने पहले एक बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. घर में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. यहां जानिए पूरा मामला...

अपहरण का एक और आरोपी गिरफ्तार
अपहरण का एक और आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 4:05 PM IST

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी मोड़ से 6 माह पूर्व एक बच्चे के अपहरण मामले में बालाजी थाना पुलिस ने मासूम बच्चे के अपहरण के एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया है.

बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि उक्त प्रकरण में आरोपी निरंजन और राहुल पिछले 6 माह से फरार चल रहे हैं. ऐसे में मुखबिरों के जरिए आरोपी के घर पर निगरानी की गई. इस दौरान आरोपी राहुल के घर आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राहुल नट (28) को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- मेहंदीपुर बालाजी में बच्चे के अपहरण में शामिल सौतेला पिता गिरफ्तार, जानिए क्यों किया था अपहरण

दरअसल, जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के बालाजी मोड़ पर बालाजी दर्शनों के लिए अपने परिजनों के साथ आए एक मासूम का उसके सौतेले पिता ने ही कुछ लोगों से अपहरण करवा दिया था. वहीं, मामले में किसी को शक ना हो, इसके चलते घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सौतेला पिता बेटे को लगातार जगह-जगह ढूंढ़ता रहा. साथ ही बच्चे के अपहरण की शिकायत बालाजी थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने 30 घंटे में अपहृत बच्चे को खोज निकाला : मासूम के अपहरण की सूचना मिलने के बाद बालाजी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृत बच्चे की तलाश शुरू की। ऐसे में करीब 30 घंटे बाद ही पुलिस ने मासूम बच्चे को खोज निकाला. साथ ही अपहृत बच्चे के सौतेले पिता दिनेश उर्फ धन्ना (32), राकेश बेडिया निवासी भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया था.

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी मोड़ से 6 माह पूर्व एक बच्चे के अपहरण मामले में बालाजी थाना पुलिस ने मासूम बच्चे के अपहरण के एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया है.

बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि उक्त प्रकरण में आरोपी निरंजन और राहुल पिछले 6 माह से फरार चल रहे हैं. ऐसे में मुखबिरों के जरिए आरोपी के घर पर निगरानी की गई. इस दौरान आरोपी राहुल के घर आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राहुल नट (28) को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- मेहंदीपुर बालाजी में बच्चे के अपहरण में शामिल सौतेला पिता गिरफ्तार, जानिए क्यों किया था अपहरण

दरअसल, जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के बालाजी मोड़ पर बालाजी दर्शनों के लिए अपने परिजनों के साथ आए एक मासूम का उसके सौतेले पिता ने ही कुछ लोगों से अपहरण करवा दिया था. वहीं, मामले में किसी को शक ना हो, इसके चलते घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सौतेला पिता बेटे को लगातार जगह-जगह ढूंढ़ता रहा. साथ ही बच्चे के अपहरण की शिकायत बालाजी थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने 30 घंटे में अपहृत बच्चे को खोज निकाला : मासूम के अपहरण की सूचना मिलने के बाद बालाजी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृत बच्चे की तलाश शुरू की। ऐसे में करीब 30 घंटे बाद ही पुलिस ने मासूम बच्चे को खोज निकाला. साथ ही अपहृत बच्चे के सौतेले पिता दिनेश उर्फ धन्ना (32), राकेश बेडिया निवासी भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.