ETV Bharat / state

विवाहिता को ब्लैकमेल कर पड़ोसी 3 साल तक करता रहा हैवानियत, नहाते समय खींचे थे फोटो - Gangrape Accused Arested - GANGRAPE ACCUSED ARESTED

धौलपुर में एक विवाहिता को ब्लैकमेल कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नहाते समय महिला के फोटो खींच लिए थे और वह उसे लगातार 3 साल से ब्लैकमेल कर रह था.

विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म
विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 9:47 PM IST

धौलपुर. जिले के नादनपुर थाना इलाके में 28 साल की विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है. आरोपी ने विवाहिता की नहाते समय फोटो खींच लिए थे. आरोपी उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर अपने साथी के साथ मिलकर लगातार 3 साल से विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहा था. विवाहिता ने 29 अप्रैल 2024 को पुलिस थाना नादनपुर में इसका मामला दर्ज करवाया था, जिसकी जांच सरमथुरा सर्किल सीओ नरेन्द्र कुमार मीणा द्वारा की जा रह थी.

सरमथुरा सर्किल सीओ नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि नादनपुर पुलिस थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने 29 अप्रैल 2024 को थाने पर एक तहरीर रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया कि करीब 3 साल पहले विवाहिता अपने घर के पास लगी ट्यूबवेल पर नहा रही थी. तभी आरोपी ने छुपकर विवाहिता के नहाते समय फोटो खींच लिए. इसके बाद आरोपी ने फोटो विवाहिता को मोबाइल में दिखाए और वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. आरोपी ने अपने सहयोगी के साथ लगातार 3 साल तक हैवानियत की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें-बैजूपाड़ा सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य दो की तलाश जारी - Gang Rape Case

सीओ नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि मामले की भनक पति को लग गई और पति के पूछने पर विवाहिता ने पूरे घटनाक्रम से पति को अवगत करा दिया, जिसके बाद उसने 29 अप्रैल 2024 को नामजद आरोपी पड़ोसी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. सीओ ने बताया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. गुरुवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपी फरार चल रहा है, जिसके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

धौलपुर. जिले के नादनपुर थाना इलाके में 28 साल की विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है. आरोपी ने विवाहिता की नहाते समय फोटो खींच लिए थे. आरोपी उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर अपने साथी के साथ मिलकर लगातार 3 साल से विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहा था. विवाहिता ने 29 अप्रैल 2024 को पुलिस थाना नादनपुर में इसका मामला दर्ज करवाया था, जिसकी जांच सरमथुरा सर्किल सीओ नरेन्द्र कुमार मीणा द्वारा की जा रह थी.

सरमथुरा सर्किल सीओ नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि नादनपुर पुलिस थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने 29 अप्रैल 2024 को थाने पर एक तहरीर रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया कि करीब 3 साल पहले विवाहिता अपने घर के पास लगी ट्यूबवेल पर नहा रही थी. तभी आरोपी ने छुपकर विवाहिता के नहाते समय फोटो खींच लिए. इसके बाद आरोपी ने फोटो विवाहिता को मोबाइल में दिखाए और वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. आरोपी ने अपने सहयोगी के साथ लगातार 3 साल तक हैवानियत की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें-बैजूपाड़ा सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य दो की तलाश जारी - Gang Rape Case

सीओ नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि मामले की भनक पति को लग गई और पति के पूछने पर विवाहिता ने पूरे घटनाक्रम से पति को अवगत करा दिया, जिसके बाद उसने 29 अप्रैल 2024 को नामजद आरोपी पड़ोसी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. सीओ ने बताया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. गुरुवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपी फरार चल रहा है, जिसके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.