ETV Bharat / state

गाजियाबाद में युवती से दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला आया सामने, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - rape and conversion in ghaziabad - RAPE AND CONVERSION IN GHAZIABAD

Rape and conversion case in ghaziabad: गाजियाबाद में युवती से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं.

दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन मामले में आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन मामले में आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 2:26 PM IST

एसीपी भास्कर वर्मा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस ने अमान नामक व्यक्ति को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं, आरोप है कि उसने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह किया. पुलिस को गुरुवार को मामले की शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई की. एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि गुरुवार को एक युवती ने थाना अंकुर विहार पर मामले की सूचना दी.

उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया. इसके बाद आरोपी से आगे की पूछताछ की गई और फिर औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि अमान पहले से तो शादीशुदा नहीं है, क्योंकि युवती ने कहा है कि अमान किसी अन्य महिला के भी संपर्क में था. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह किन लोगों के संपर्क में था.

यह भी पढ़ें- मोती नगर में युवक को किडनैप कर बंधक बनाकर 3 दिन तक पीटा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले सोशल मीडिया के माध्यम से युवती और युवक संपर्क में आए थे. शुरू में आरोपी ने युवती को अपना सही परिचय नहीं दिया था. इसी के चलते युवती उसके झांसे में आ गई. गौरतलब है कि गाजियाबाद में इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- शादी की दूसरी सालगिरह बन गई आखिरी, दिल्ली में सीवर सफाईकर्मी की मौत के मामले में तीन गिरफ्तार

एसीपी भास्कर वर्मा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस ने अमान नामक व्यक्ति को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं, आरोप है कि उसने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह किया. पुलिस को गुरुवार को मामले की शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई की. एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि गुरुवार को एक युवती ने थाना अंकुर विहार पर मामले की सूचना दी.

उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया. इसके बाद आरोपी से आगे की पूछताछ की गई और फिर औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि अमान पहले से तो शादीशुदा नहीं है, क्योंकि युवती ने कहा है कि अमान किसी अन्य महिला के भी संपर्क में था. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह किन लोगों के संपर्क में था.

यह भी पढ़ें- मोती नगर में युवक को किडनैप कर बंधक बनाकर 3 दिन तक पीटा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले सोशल मीडिया के माध्यम से युवती और युवक संपर्क में आए थे. शुरू में आरोपी ने युवती को अपना सही परिचय नहीं दिया था. इसी के चलते युवती उसके झांसे में आ गई. गौरतलब है कि गाजियाबाद में इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- शादी की दूसरी सालगिरह बन गई आखिरी, दिल्ली में सीवर सफाईकर्मी की मौत के मामले में तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.