ETV Bharat / state

कर्ज चुकाने के लिए रोहित गोदारा गैंग के नाम से मांग रहा था फिरौती, चढ़ा पुलिस के हत्थे

रोहित गोदारा गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले शख्स को परबतसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पीड़ित से 20 लाख की फिरौती मांगी थी.

Parbatsar police station action
रोहित गोदारा गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 11:59 AM IST

डिडवाना कुचामन. जिले के परबतसर थाना क्षेत्र की पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने ही गांव मोरेड के एक व्यक्ति को धमकी भरा पत्र भेजकर 20 लाख रुपए की मांग की थी. रुपए नहीं देने पर पीड़ित को अंजाम भुगतने के धमकी भी दी थी. इस पर पीड़ित ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद थानाधिकारी परबतसर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस थाना अधिकारी नन्दलाल रिणवा ने बताया कि 9 फरवरी को प्रार्थी जीवणसिंह पुत्र गंगासिंह राजपूत निवासी मोरेड पुलिस थाना परबतसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने बताया था कि 8 फरवरी को एक लाल रंग की कार प्रार्थी के खेत में बनी दुकान की संचालक गुलाबदेवी के पास आकर रुकी. कार में से उतरे एक व्यक्ति ने एक लिफाफा प्रार्थी को देने को कहा. प्रार्थी ने शाम को लिफाफा खोलकर देखा तो पत्र रोहित गोदारा के नाम से लिखा हुआ मिला. उक्त पत्र में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. ये राशि उसे कैसे और कब देनी है, इसके बारे में भी पत्र में लिखा था. वहीं, रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- विश्नोई और गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, व्यापारी का अपहरण और फायरिंग कर की थी लूट

कर्जा उतारने के लिए की यह वारदात : हेड कांस्टेबल रामकुमार की ओर से रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर अनुसंधान किया गया, जिस पर संदिग्ध चैनसिंह पुत्र सुमेरसिंह राजपूत निवासी मोरेड थाना परबतसर को दस्तयाब किया गया. पुलिस पूछताछ में उसने यह अपराध स्वीकार किया. आरोपी ने अपना कर्जा चुकाने के लिए ऐसा करने की बात कही. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. टीम में कांस्टेबल नन्दराम, सुखदेव, धर्माराम व राजेन्द्र सिंह शामिल रहे.

डिडवाना कुचामन. जिले के परबतसर थाना क्षेत्र की पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने ही गांव मोरेड के एक व्यक्ति को धमकी भरा पत्र भेजकर 20 लाख रुपए की मांग की थी. रुपए नहीं देने पर पीड़ित को अंजाम भुगतने के धमकी भी दी थी. इस पर पीड़ित ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद थानाधिकारी परबतसर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस थाना अधिकारी नन्दलाल रिणवा ने बताया कि 9 फरवरी को प्रार्थी जीवणसिंह पुत्र गंगासिंह राजपूत निवासी मोरेड पुलिस थाना परबतसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने बताया था कि 8 फरवरी को एक लाल रंग की कार प्रार्थी के खेत में बनी दुकान की संचालक गुलाबदेवी के पास आकर रुकी. कार में से उतरे एक व्यक्ति ने एक लिफाफा प्रार्थी को देने को कहा. प्रार्थी ने शाम को लिफाफा खोलकर देखा तो पत्र रोहित गोदारा के नाम से लिखा हुआ मिला. उक्त पत्र में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. ये राशि उसे कैसे और कब देनी है, इसके बारे में भी पत्र में लिखा था. वहीं, रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- विश्नोई और गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, व्यापारी का अपहरण और फायरिंग कर की थी लूट

कर्जा उतारने के लिए की यह वारदात : हेड कांस्टेबल रामकुमार की ओर से रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर अनुसंधान किया गया, जिस पर संदिग्ध चैनसिंह पुत्र सुमेरसिंह राजपूत निवासी मोरेड थाना परबतसर को दस्तयाब किया गया. पुलिस पूछताछ में उसने यह अपराध स्वीकार किया. आरोपी ने अपना कर्जा चुकाने के लिए ऐसा करने की बात कही. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. टीम में कांस्टेबल नन्दराम, सुखदेव, धर्माराम व राजेन्द्र सिंह शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.