पलामू: बंधुआ मजदूर की मौत मामले में पलामू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी ठेकेदार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आरोपी ठेकेदार जावेद अंसारी पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सकलदिपा का रहने वाला है. पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सोंस के रहने वाले हलधर भुइयां नामक व्यक्ति मजदूरी के लिए जम्मू गया हुआ था, वहीं उसकी मौत हो गई थी. बाद में उसके शव को पैतृक घर के बाहर छोड़ दिया गया था.
पूरे मामले में मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर लेबर ठेकदार जावेद अंसारी और नैयर अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. मृतक मजदूर की पत्नी ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा था कि जावेद और नैयर उसके पति को बहला फुसलाकर मजदूरी के लिए जम्मू ले गए थे. वहां उनके पति को बंधुआ मजदूर बनकर काम करवा रहे थे. घर जाने की बात पर उनके पति को डराया धमकाया जाता था एक दिन उनके पति के साथ मारपीट की गई थी, स्थिति बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी.
13 मार्च को जावेद और नैयर उनके पति का शव लेकर घर पर पहुंचे थे और घर के बाहर फेंक कर चले गए. पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 370, 374 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया था, पलामू पुलिस ने उस दौरान रिम्स में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया था.
ये भी पढ़ें-