ETV Bharat / state

Rajasthan: लोहा व्यापारी पर फायरिंग केस में हिस्ट्रीशीटर को दबोचा गया, आरोपी पर कई थानों में 26 मामले दर्ज - व्यापारी पर फायरिंग मामला

अलवर में लोहा व्यापारी पर फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर कई मामले पहले से ही दर्ज हैं.

हिस्ट्रीशीटर को दबोचा गया
हिस्ट्रीशीटर को दबोचा गया (फोटो ईटीवी भारत अलवर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2024, 7:33 AM IST

अलवर. जिले के राजगढ-अलवर सड़क मार्ग पर बीते दिनों हुई लोहा व्यापारी पर फायरिंग के मामले में रविवार को राजगढ़ पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पर कई थानों में मामले दर्ज हैं.

एएसपी ग्रामीण डॉ. प्रियंका ने बताया कि गत 24 अक्टूबर को राजगढ़ निवासी हरिशंकर गुप्ता जो कि मुनपुर में लोहे का कारोबार करते हैं, वे अपना कार्य खत्म कर राजगढ़ की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान सैनी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बदमाशों ने लोहा व्यापारी की गाड़ी को रुकवा कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित्व कार्रवाई करते हुए टीम गठित की. एएसपी ग्रामीण ने बताया कि तकनीकी टीम की सहायता लेकर टीम ने घटना का खुलासा करते हुए घटना के मुख्य सरगना भगवान सहाय को गिरफ्तार किया. डॉ प्रियंका ने बताया कि मुख्य आरोपी दौसा जिले के महुआ थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी पर विभिन्न थानों में कुल 26 अपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से अधिकांश मुकदमे लूट व चोरी के हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. साथ ही घटना के अन्य आरोपी की तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है.

हिस्ट्रीशीटर को दबोचा गया (वीडियो ईटीवी भारत अलवर)

पढ़ें: Rajasthan: अलवर में बदमाशों ने लोहा व्यापारी के कार पर की फायरिंग, ड्राइवर को लगी गोली

फायरिंग में ड्राइवर को लगी थी गोली : गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को देर रात लोहा व्यापारी हरिशंकर गुप्ता अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान एक स्विफ्ट कार में सवार चार पांच अज्ञात बदमाश सवार होकर आए और लोहा व्यापारी की कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया. इस दौरान एक बदमाश ने फायरिंग की, जिसमें लोहा व्यापारी के चालक महेंद्र मीणा को पेट में गोली लगी थी.

अलवर. जिले के राजगढ-अलवर सड़क मार्ग पर बीते दिनों हुई लोहा व्यापारी पर फायरिंग के मामले में रविवार को राजगढ़ पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पर कई थानों में मामले दर्ज हैं.

एएसपी ग्रामीण डॉ. प्रियंका ने बताया कि गत 24 अक्टूबर को राजगढ़ निवासी हरिशंकर गुप्ता जो कि मुनपुर में लोहे का कारोबार करते हैं, वे अपना कार्य खत्म कर राजगढ़ की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान सैनी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बदमाशों ने लोहा व्यापारी की गाड़ी को रुकवा कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित्व कार्रवाई करते हुए टीम गठित की. एएसपी ग्रामीण ने बताया कि तकनीकी टीम की सहायता लेकर टीम ने घटना का खुलासा करते हुए घटना के मुख्य सरगना भगवान सहाय को गिरफ्तार किया. डॉ प्रियंका ने बताया कि मुख्य आरोपी दौसा जिले के महुआ थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी पर विभिन्न थानों में कुल 26 अपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से अधिकांश मुकदमे लूट व चोरी के हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. साथ ही घटना के अन्य आरोपी की तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है.

हिस्ट्रीशीटर को दबोचा गया (वीडियो ईटीवी भारत अलवर)

पढ़ें: Rajasthan: अलवर में बदमाशों ने लोहा व्यापारी के कार पर की फायरिंग, ड्राइवर को लगी गोली

फायरिंग में ड्राइवर को लगी थी गोली : गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को देर रात लोहा व्यापारी हरिशंकर गुप्ता अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान एक स्विफ्ट कार में सवार चार पांच अज्ञात बदमाश सवार होकर आए और लोहा व्यापारी की कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया. इस दौरान एक बदमाश ने फायरिंग की, जिसमें लोहा व्यापारी के चालक महेंद्र मीणा को पेट में गोली लगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.