अलवर. जिले के राजगढ-अलवर सड़क मार्ग पर बीते दिनों हुई लोहा व्यापारी पर फायरिंग के मामले में रविवार को राजगढ़ पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पर कई थानों में मामले दर्ज हैं.
एएसपी ग्रामीण डॉ. प्रियंका ने बताया कि गत 24 अक्टूबर को राजगढ़ निवासी हरिशंकर गुप्ता जो कि मुनपुर में लोहे का कारोबार करते हैं, वे अपना कार्य खत्म कर राजगढ़ की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान सैनी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बदमाशों ने लोहा व्यापारी की गाड़ी को रुकवा कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित्व कार्रवाई करते हुए टीम गठित की. एएसपी ग्रामीण ने बताया कि तकनीकी टीम की सहायता लेकर टीम ने घटना का खुलासा करते हुए घटना के मुख्य सरगना भगवान सहाय को गिरफ्तार किया. डॉ प्रियंका ने बताया कि मुख्य आरोपी दौसा जिले के महुआ थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी पर विभिन्न थानों में कुल 26 अपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से अधिकांश मुकदमे लूट व चोरी के हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. साथ ही घटना के अन्य आरोपी की तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है.
पढ़ें: Rajasthan: अलवर में बदमाशों ने लोहा व्यापारी के कार पर की फायरिंग, ड्राइवर को लगी गोली
फायरिंग में ड्राइवर को लगी थी गोली : गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को देर रात लोहा व्यापारी हरिशंकर गुप्ता अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान एक स्विफ्ट कार में सवार चार पांच अज्ञात बदमाश सवार होकर आए और लोहा व्यापारी की कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया. इस दौरान एक बदमाश ने फायरिंग की, जिसमें लोहा व्यापारी के चालक महेंद्र मीणा को पेट में गोली लगी थी.