ETV Bharat / state

मनाली में युवती ने पर्यटक को ₹200 में दिलाया रूम, फिर होटल में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़

मनाली में सेक्सटॉर्शन मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 5 minutes ago

कुल्लू पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
कुल्लू पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार (ETV BHARAT)

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जो पिछले दो सालों से सेक्सटॉर्शन में संलिप्त था. गिरोह में शामिल लोग पहले पर्यटकों को सस्ते कमरे का लालच या अन्य किसी बहाने से कमरे में बुलाते और फिर उनकी अश्लील तस्वीरें खींचकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करते थे. झारखंड के युवक की शिकायत पर पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

दरअसल झारखंड का एक युवक घूमने के लिए मनाली आया हुआ था. पीड़ित के मुताबिक मनाली में बस स्टैंड के पास उसे एक युवती मिली और ₹200 में कमरा देने की बात कही. युवक उस युवती के साथ होटल में चला गया. पीड़ित ने बताया कि होटल के कमरे में ले जाने के बाद युवती ने 2000 रुपये के बदले में युवक को शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया. युवक ने उसे 2000 दिए और जैसे ही उसने कपड़े उतारे युवती ने अपने अन्य साथियों को शोर मचाकर अंदर कमरे में बुला लिया. युवती के साथियों ने पहले युवक के साथ मारपीट की उसकी जेब से पैसे निकाल लिए. इसके साथ ही उसका एक वीडियो और कुछ फोटो भी खींच लिए. इसके अलावा उन्होंने उसका एटीएम पिन लेकर बैंक अकाउंट से भी ₹10,000 निकाल लिए. वहीं आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसके फोटो और वीडियो को भी वायरल किया जाएगा.

मनाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि, ' शिकायत के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही बस स्टैंड, माल रोड व मॉडल टाउन मनाली में इस तरह की ठगी करने वाले गिरोह उनकी रडार पर हैं. शीघ्र ही वो सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जो इस प्रकार के गिरोह द्वारा ठगी का शिकार हुए हैं.वो पुलिस मेंशिकायत दर्ज करवा सकते हैं. उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे.'

पीड़ित युवक की आपबीती सुनने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एटीएम और कुछ नकदी बरामद की गई है. चार आरोपियों में एक दंपति चंडीगढ़, एक युवक शिमला, जबकि एक महिला कुल्लू जिले के बंजार की ही रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक ये गिरोह करीब दो साल से लोगों को अपने जाल में फंसाता था. पुलिस को पहले भी इस तरह की शिकायतें मिली थी लेकिन आरोपी पहली बार गिरफ्त में आए हैं. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: फिर शर्मसार हुई देवभूमि! घर में घुसकर 9 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी फरार

ये भी पढ़ें: कुल्लू में नाबालिग लड़की से हुआ दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जो पिछले दो सालों से सेक्सटॉर्शन में संलिप्त था. गिरोह में शामिल लोग पहले पर्यटकों को सस्ते कमरे का लालच या अन्य किसी बहाने से कमरे में बुलाते और फिर उनकी अश्लील तस्वीरें खींचकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करते थे. झारखंड के युवक की शिकायत पर पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

दरअसल झारखंड का एक युवक घूमने के लिए मनाली आया हुआ था. पीड़ित के मुताबिक मनाली में बस स्टैंड के पास उसे एक युवती मिली और ₹200 में कमरा देने की बात कही. युवक उस युवती के साथ होटल में चला गया. पीड़ित ने बताया कि होटल के कमरे में ले जाने के बाद युवती ने 2000 रुपये के बदले में युवक को शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया. युवक ने उसे 2000 दिए और जैसे ही उसने कपड़े उतारे युवती ने अपने अन्य साथियों को शोर मचाकर अंदर कमरे में बुला लिया. युवती के साथियों ने पहले युवक के साथ मारपीट की उसकी जेब से पैसे निकाल लिए. इसके साथ ही उसका एक वीडियो और कुछ फोटो भी खींच लिए. इसके अलावा उन्होंने उसका एटीएम पिन लेकर बैंक अकाउंट से भी ₹10,000 निकाल लिए. वहीं आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसके फोटो और वीडियो को भी वायरल किया जाएगा.

मनाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि, ' शिकायत के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही बस स्टैंड, माल रोड व मॉडल टाउन मनाली में इस तरह की ठगी करने वाले गिरोह उनकी रडार पर हैं. शीघ्र ही वो सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जो इस प्रकार के गिरोह द्वारा ठगी का शिकार हुए हैं.वो पुलिस मेंशिकायत दर्ज करवा सकते हैं. उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे.'

पीड़ित युवक की आपबीती सुनने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एटीएम और कुछ नकदी बरामद की गई है. चार आरोपियों में एक दंपति चंडीगढ़, एक युवक शिमला, जबकि एक महिला कुल्लू जिले के बंजार की ही रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक ये गिरोह करीब दो साल से लोगों को अपने जाल में फंसाता था. पुलिस को पहले भी इस तरह की शिकायतें मिली थी लेकिन आरोपी पहली बार गिरफ्त में आए हैं. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: फिर शर्मसार हुई देवभूमि! घर में घुसकर 9 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी फरार

ये भी पढ़ें: कुल्लू में नाबालिग लड़की से हुआ दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Last Updated : 5 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.