ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: रवि काना गिरोह के 25 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ravi Kana gang accused arrested: थाना बीटा दो पुलिस व स्वाट टीम ने लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 3:43 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा दो पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के एक और 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एटीएस गोल चक्कर के पास से शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना बीटा दो प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी एवं स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह का शातिर सदस्य तरुण छोकर है.

ये भी पढ़ें : चिराग दिल्ली डबल मर्डर केस में पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

तरुण मूलरूप से हरियाणा के सरायथला का रहने वाला है जो वर्तमान में गाजियाबाद के विजय नगर के सेक्टर 110 में रह रहा है. इस गिरोह के सभी आरोपी निर्माणाधीन साइटों पर जाकर वहां आने वाले सरिया के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतार लेते थे. रवि नागर उर्फ़ रवि काना साइट के मैनेजर को डरा धमका कर स्लॉट बुक में पूरा वजन दर्शाते थे. उतारे गए सरिया को बाजार भाव पर व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिए अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे. इस गिरोह द्वारा डरा-धमका कर सरिया व स्क्रैप की चोरी और लूट जैसे गंभीर अपराध किए गए हैं. जिसके आधार पर रवि काना सहित 16 आरोपियों के खिलाफ थाना बीटा दो में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था.

रवि काना सहित 16 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ था गैंगस्टर का मामला

रवि नागर उर्फ़ रवि काना के गिरोह के खिलाफ थाना बीटा दो में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले में राजकुमार नागर, तरुण छोकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ़ महकार, अनिल, विक्की, अफसर, राशिद अली, आजाद नागर, पह्लाद, विकास नागर, काजल झा और मधु के खिलाफ दर्ज किया गया था.

ये आरोपी जा चुके है जेल

थाना बीटा दो पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में स्क्रैप माफिया रवि काना सहित उसके गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने 16 आरोपियों में से राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की, अफसार, राशिद अली, पहलाद, महकी नागर, मधु नागर, अमन शर्मा और अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके साथ ही आरोपी तरुण छोकर लूट व चोरी किए गए सरिया व स्क्रैप को सप्लाई का कार्य करता था. पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पत्नी और बेटे का गला काटने वाले व्यक्ति पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज, सामने आई ये बात

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा दो पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के एक और 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एटीएस गोल चक्कर के पास से शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना बीटा दो प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी एवं स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह का शातिर सदस्य तरुण छोकर है.

ये भी पढ़ें : चिराग दिल्ली डबल मर्डर केस में पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

तरुण मूलरूप से हरियाणा के सरायथला का रहने वाला है जो वर्तमान में गाजियाबाद के विजय नगर के सेक्टर 110 में रह रहा है. इस गिरोह के सभी आरोपी निर्माणाधीन साइटों पर जाकर वहां आने वाले सरिया के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतार लेते थे. रवि नागर उर्फ़ रवि काना साइट के मैनेजर को डरा धमका कर स्लॉट बुक में पूरा वजन दर्शाते थे. उतारे गए सरिया को बाजार भाव पर व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिए अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे. इस गिरोह द्वारा डरा-धमका कर सरिया व स्क्रैप की चोरी और लूट जैसे गंभीर अपराध किए गए हैं. जिसके आधार पर रवि काना सहित 16 आरोपियों के खिलाफ थाना बीटा दो में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था.

रवि काना सहित 16 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ था गैंगस्टर का मामला

रवि नागर उर्फ़ रवि काना के गिरोह के खिलाफ थाना बीटा दो में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले में राजकुमार नागर, तरुण छोकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ़ महकार, अनिल, विक्की, अफसर, राशिद अली, आजाद नागर, पह्लाद, विकास नागर, काजल झा और मधु के खिलाफ दर्ज किया गया था.

ये आरोपी जा चुके है जेल

थाना बीटा दो पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में स्क्रैप माफिया रवि काना सहित उसके गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने 16 आरोपियों में से राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की, अफसार, राशिद अली, पहलाद, महकी नागर, मधु नागर, अमन शर्मा और अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके साथ ही आरोपी तरुण छोकर लूट व चोरी किए गए सरिया व स्क्रैप को सप्लाई का कार्य करता था. पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पत्नी और बेटे का गला काटने वाले व्यक्ति पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज, सामने आई ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.