कोटा. शहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पेपर लीक गिरोह का खुलासा किया है. साथ ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी आरोपी कंप्यूटर हैक कर पेपर को सॉल्व कर देते थे. इसकी एवज में आरोपी लाखों रुपए अभ्यर्थियों से वसूलते थे. इसके लिए यह कंप्यूटर सिस्टम में रिमोट सिस्टम का एक्सेस डालते थे. इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि उन्हें 23 अप्रैल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि राजरानी टावर आईटी पार्क के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं. यह लोग पेपर लीक गिरोह के सदस्य हो सकते हैं. मौके पर जब पुलिस पहुंची तब एक कार में 6 लोग बैठे हुए मिले, जिनके पास कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट (CGEPT 02/2024) के एडमिट कार्ड और प्रश्न पत्र के साथ अन्य सामग्री थे. पूछताछ करने पर यह लोग संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में उनके खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान नियति शर्मा को जांच सौंपी गई.
10-15 लाख की एवज में करते थे सॉल्व : एसपी डॉ. दुहन का कहना है कि अनुसंधान के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह कंप्यूटर को हैक कर उसके प्रश्न पत्र को हल करते थे. इसके लिए रियल वीएनसी विवर और एनीडेस्क एप का उपयोग करते थे. मामला संदिग्ध पाए जाने पर साइबर सिक्योरिटी एनालिसिस की मदद से जांच भी की गई है. राजरानी टावर स्थित राजीव गांधी साक्षरता मिशन के सर्वर रूम में लगे कंप्यूटर को बतौर सबूत सील किया गया है. इसके अलावा आरोपियों के मोबाइल और कार को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पेपर सॉल्व करने की एवज में 10 से 15 लाख रुपए लेते थे.
इन्हें किया गिरफ्तार : पुलिस ने चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के हम्मीरवास थाना के बगड़वा गांव निवासी 38 वर्षीय अशोक पुत्र राम सिंह जाट, हरियाणा के भिवाड़ी जिले के लोहारू थाना के बरालू निवासी 29 वर्षीय संदीप बुडालिया पुत्र रामचंद्र, झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना के पालोता गांव निवासी 24 वर्षीय प्रतीक गजराज पुत्र कर्मवीर जाट को गिरफ्तार किया है. साथ ही झुंझुनू जिले के काटधनोरी निवासी 32 वर्षीय रणवीर सिंह पुत्र सुमेर सिंह राजपूत, झुंझुनू जिले के पचेरी थाना की गोपाल की ढाणी निवासी 29 वर्षीय अशोक पुत्र श्यामलाल यादव व झुंझुनू जिले के गुड़ागोड़जी थाना के धमोरा निवासी 21 वर्षीय राहुल जाखड़ पुत्र रामावतार जाट को गिरफ्तार किया है.