ETV Bharat / state

पुराने सिक्के बेचकर लखपति बनाने का देते झांसा, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - 2 cyber fraud arrested in Alwar

अलवर की बगड़ तिराया पुलिस ने साइबर ठगी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पुराने सिक्के बेचकर लखपति बनाने का झांसा देते थे.

2 cyber fraud arrested in Alwar
2 आरोपियों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 11:16 PM IST

साइबर ठगी करने के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

अलवर. बगड़ तिराया थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन आरोपियों को बंजरिका के जंगल में दबिश देकर पकड़ा गया.

पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वालों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान के तहत साइबर फ्रॉड प्रभावित स्थान में दबिश देकर 1 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मोबाइल जब्त किए गए. बगड़ तिराया पुलिस ने बताया कि सूचना पर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया. इनसे पूछताछ की गई, तो अपने मोबाइल में सुमित कुमार नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी. उसकी आईडी कार्ड और आधार कार्ड गूगल फोटो से डाउनलोड किए गए बताए गए. आरोपी लोगों को पुराने सिक्के बेचकर लखपति और करोड़पति बनने का झांसा देते थे.

पढ़ें: शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर करोड़ों की ठगी, 10 आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में दर्ज हैं मामले - Fraud in Kota

इनकी फेसबुक आईडी को जब चेक किया गया, तो पता चला कि आरोपियों ने सिक्के खरीदने वाली फर्जी कंपनी के नाम से आईडी बना रखी थी. इसके साथ ही वे किसी नामी व्यक्ति की फोटो एडिट कर लगा देते थे. इसके साथ ही लुभावने वादों के श्लोगन लिखते थे, जिससे लोग झांसे में आ जाते. इस तरह फंसाकर वे लोगों से पैसे ऐंठ लेते. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बगड तिराहा थानाधिकारी उमाशंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी. कार्रवाई में अजरूदीन पुत्र ईस्माईल मेव, और आरिफ पुत्र अब्दुल मजीद खां मेव को गिरफ्तार किया गया.

साइबर ठगी करने के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

अलवर. बगड़ तिराया थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन आरोपियों को बंजरिका के जंगल में दबिश देकर पकड़ा गया.

पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वालों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान के तहत साइबर फ्रॉड प्रभावित स्थान में दबिश देकर 1 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मोबाइल जब्त किए गए. बगड़ तिराया पुलिस ने बताया कि सूचना पर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया. इनसे पूछताछ की गई, तो अपने मोबाइल में सुमित कुमार नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी. उसकी आईडी कार्ड और आधार कार्ड गूगल फोटो से डाउनलोड किए गए बताए गए. आरोपी लोगों को पुराने सिक्के बेचकर लखपति और करोड़पति बनने का झांसा देते थे.

पढ़ें: शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर करोड़ों की ठगी, 10 आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में दर्ज हैं मामले - Fraud in Kota

इनकी फेसबुक आईडी को जब चेक किया गया, तो पता चला कि आरोपियों ने सिक्के खरीदने वाली फर्जी कंपनी के नाम से आईडी बना रखी थी. इसके साथ ही वे किसी नामी व्यक्ति की फोटो एडिट कर लगा देते थे. इसके साथ ही लुभावने वादों के श्लोगन लिखते थे, जिससे लोग झांसे में आ जाते. इस तरह फंसाकर वे लोगों से पैसे ऐंठ लेते. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बगड तिराहा थानाधिकारी उमाशंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी. कार्रवाई में अजरूदीन पुत्र ईस्माईल मेव, और आरिफ पुत्र अब्दुल मजीद खां मेव को गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Jul 14, 2024, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.