ETV Bharat / state

IPL क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते 6 आरोपी गिरफ्तार - Online Betting in Jaipur

Betting in IPL Match, जयपुर पुलिस ने आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं.

betting in IPL Matches
betting in IPL Matches
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 10:33 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 9 एंड्राइड मोबाइल फोन, दो चार्जर और 1300 रुपए नकदी जब्त की है. पुलिस ने भरतपुर निवासी आरोपी महाराज सिंह, जय सिंह, लव कुमार, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू, वेदप्रकाश जाट और उत्तर प्रदेश निवासी करण सिंह को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक आईपीएल के दौरान अवैध रूप से खेले जाने वाले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर निगरानी रखने और कार्रवाई करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. पुलिस को प्रताप नगर इलाके में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी. प्रताप नगर इलाके में आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आसाराम चौधरी और एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा के निर्देशन में प्रताप नगर थाना अधिकारी मुनेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें. पुलिस का जुआरियों पर शिकंजा, सट्टा खेलने वाले 3 सटोरिए गिरफ्तार

मोबाइल, लैपटॉप और नकदी बरामद : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेक्टर 19 प्रताप नगर स्थित एक होटल में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला जा रहा है. पुलिस ने होटल में दबिश देकर होटल के कमरे में आईपीएल में आरसीबी बनाम केकेआर की टीम वाले मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 6 लोगों को दबोचा. आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 9 एंड्राइड मोबाइल दो चार्जर 1300 रुपए नकदी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 9 एंड्राइड मोबाइल फोन, दो चार्जर और 1300 रुपए नकदी जब्त की है. पुलिस ने भरतपुर निवासी आरोपी महाराज सिंह, जय सिंह, लव कुमार, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू, वेदप्रकाश जाट और उत्तर प्रदेश निवासी करण सिंह को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक आईपीएल के दौरान अवैध रूप से खेले जाने वाले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर निगरानी रखने और कार्रवाई करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. पुलिस को प्रताप नगर इलाके में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी. प्रताप नगर इलाके में आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आसाराम चौधरी और एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा के निर्देशन में प्रताप नगर थाना अधिकारी मुनेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें. पुलिस का जुआरियों पर शिकंजा, सट्टा खेलने वाले 3 सटोरिए गिरफ्तार

मोबाइल, लैपटॉप और नकदी बरामद : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेक्टर 19 प्रताप नगर स्थित एक होटल में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला जा रहा है. पुलिस ने होटल में दबिश देकर होटल के कमरे में आईपीएल में आरसीबी बनाम केकेआर की टीम वाले मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 6 लोगों को दबोचा. आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 9 एंड्राइड मोबाइल दो चार्जर 1300 रुपए नकदी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.