लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर में गुरुवार रात बीजेपी नेता की पुलिस से बहस हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बीजेपी नेता का आरोप है कि करीब एक दर्जन सिपाहियों ने उन्हें और उनकी पत्नी की बीच सड़क पिटाई की और फिर पुलिस गाड़ी में जबरन बैठा लिया. हालांकि, एसीपी गोमती नगर अंशु जैन ने बीजेपी नेता के पिटाई के आरोपों से इंकार किया है.
दरअसल, मूलरूप से सुल्तानपुर के रहने वाले बीजेपी नेता राजेश कुमार दुबे सुशांत गोल्फ सिटी के पास रहते हैं. गुरुवार की रात करीब 10 बजे राजेश अपनी पत्नी को डॉक्टर को दिखाने गोमती नगर हुसड़िया चौराहे गए हुए थे. बीजेपी नेता का आरोप है कि, वह अपनी पत्नी के साथ सड़क किनारे स्कूटी लेकर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने उनकी स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी. उन्होंने तत्काल गाड़ी का नम्बर नोट कर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी.
आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस से बीजेपी नेता ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी के ड्राइवर का नाम पता जानने के लिए कहा, जिस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दी, जिस पर उन्होंने विरोध किया तो सिपाही ने थप्पड़ जड़ दिए. राजेश का आरोप है कि, जब उनकी पत्नी ने सिपाहियों से उन्हें बचाने का प्रयास किया तो पुलिस पत्नी की भी पिटाई करने लगी और हम दोनों को गाड़ी में बैठाने लगे. बीजेपी नेता के मुताबिक, उन्होंने गोमती नगर थाना और एसीपी को शिकायत पत्र व्हाट्सएप किया है. इतना ही नहीं एसीपी को फोन कर भी सूचना दी है. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है, मैं परेशानी में हूं, इसलिए थाने नहीं जा सका. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वहीं, एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन ने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी से स्कूटी में टक्कर के बाद राजेश दुबे ने गाड़ी को लौटते समय रोक लिया था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो विवाद शुरू कर दिया. पत्नी के साथ मारपीट के आरोप गलत है. फिलहाल मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री बालियान ने ली हार की जिम्मेदारी; बीजेपी नेता संगीत सोम से वार-पलटवार के बाद बैकफुट पर - Sanjeev Baliyan Vs Sangeet Som