रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारधाम को पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों का जनसैलाब पहली बार केदारघाटी में देखने को मिल रहा है. पिछली बार के सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए इस बार एक सप्ताह के भीतर अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान केदार के दर्शन कर चुके हैं, जो पिछले यात्रा सीजन से कई अधिक हैं. पिछले यात्रा सीजन के दौरान एक सप्ताह में छह हजार वाहन ही पहुंच पाये थे, लेकिन इस बार बीस हजार से अधिक वाहन अब तक पहुंच चुके हैं. यातायात जाम से निपटने के लिये जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार ने यातायात की कमान अपने हाथों में ली.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी: अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे हैं तो अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य कराके आए. अन्यथा आपको रास्ते में दिक्कतें हो सकती हैं. यात्रा रजिस्ट्रेशन न होने पर आपको बिना दर्शन कराए ही वापस लौटना पड़ सकता है. फिर आप प्रशासन को दोष नहीं दे सकते हैं. क्योंकि चारधाम यात्रा में जिस तरह से यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है और हाईवे पर वाहन ही वाहन दिख रहे हैं तो सरकार ने यात्रा में रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया है. प्रशासन भी उसी हद तक सुविधा मुहैया करवा सकता है, जहां तक प्रशासन की गुंजाइश होगी.
उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़: केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन करने को पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है. चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यात्रा संचालित करने को लेकर जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है. यात्रा के दौरान जाम में फंसे श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं पुलिस भी तत्परता से कार्य कर रही है. वहीं केदारनाथ यात्रा पर आए तीन बिछड़े यात्रियों को पुलिस ने परिजनों से मिलाकर उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी. परिजनों ने जनपद पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
यातायात की ये है स्थिति: गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर गंगोत्री दर्शन के उपरान्त यातायात को तेखला पुल से केदारनाथ जाने वाला यातायात लंबगांव मोटर मार्ग से एवं ऋषिकेश जाने वाला यातायात बडेथी-मनेरा बाईपास से होकर जा रहा है. चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव एवं कहीं-कहीं मार्ग संकरा होने के कारण चिन्हित होल्डिंग एरिया पर वाहनों को रोका जा रहा है एवं एक निश्चित अंतराल पर छोड़ा जा रहा है.
श्रद्धालुओं के पुलिस की एडवाइजरी-
- चारधाम यात्रा हेतु पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही धाम में दर्शन हेतु भेजा जा रहा है.
- अपना व अपने साथियों का पंजीकरण अवश्य करवायें तथा पंजीकृत तिथियों पर ही सम्बन्धित धाम हेतु यात्रा करें.
- संकाय एवं वनवे मार्गों पर बड़ी बसों से यातायात बाधित हो रहा है. अतः प्रयास करें कि छोटे वाहनों से यात्रा करें.
- चारों धामों के मंदिर परिसर की 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी/रिल्स बनाया जाना पूर्णत प्रतिबंधित है.
- यातायात नियमों का पालन करें. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित करायी जायेगी.
- रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 04.00 बजे तक यात्री वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित है.
- हैली टिकट फ्रॉड़ से बचें व अधिकृत साईट https://heliyatra.irctc.co.in से ही हैली टिकट बुक कराए.
- पुलिस सहायता हेतु हेल्प लाईन नम्बर 112 पर कॉल करें.
- अफवाहों से दूर रहें. आवश्यक सूचनाओं हेतु नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र एवं थानों/चौकियों पर सम्पर्क करें.