सिरोही: हिल स्टेशन माउंट आबू में नए साल और क्रिसमस के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है. होटल इंडस्ट्रीज पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयारी कर रही है, वहीं पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. पाली रेंज के आईजी प्रदीप मोहन शर्मा ने शुक्रवार को जिले के पुलिस अधिकारियों व होटल प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. व्यापारियों के साथ बैठक में उनकी समस्याएं सुनी और जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
आईजी प्रदीप मोहन ने कहा कि होटल में बुकिंग और माउंट आबू में प्रवेश करने वालों पर विशेष निगरानी रखने के लिए व्यापारियों के सहयोग की जरूरत है. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष तौर पर इस दिशा में अलर्ट रहें. घरों और होटल में अगर कोई ठहरता है तो उसका आधार कार्ड जरूर लें. रजिस्टर में आने जाने का सही समय अंकित करें.
पढ़ें: नए साल के जश्न को लेकर 'स्वर्ण नगरी' तैयार
आईजी ने कहा कि होटल में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच पूरी तरह से कर लें. कहीं भी कुछ संदिग्ध नजर आए, इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. क्रिसमस और नए वर्ष के मौके पर काफी संख्या में भारत के विभिन्न प्रदेश के साथ विदेश से भी पर्यटक माउंट आबू पहुंचते हैं. इन सभी पर्यटकों को सुविधा और सुरक्षा मिले. इन सब बातों का विशेष ध्यान रखें और किसी भी सूरत में कंप्रोमाइज नहीं हो.
सी फॉर्म आवश्यक: आईजी ने बताया कि होटल संचालकों को कहा गया है कि विदेशी पर्यटक आते हैं तो उनसे सी फॉर्म पहले भरवाया जाए. ऑफलाइन ऑनलाइन जैसा भी हो, जरूर भरें. टूरिस्ट की प्राइवेसी का भी विशेष ध्यान रखा जाए. सफारी के लिए नियुक्त कर्मचारी पूरा ध्यान रखें कि कौन सा पर्यटक कितने बजे जाता है और वापस लौटता है. पर्यटकों को ले जाने वाले ऑपरेटर को इसका भी विशेष ध्यान रखना होगा. इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारी को कहा गया है कि सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन और फिटनेस, इंश्योरेंस पीयूसी सहित अन्य चीजों का विशेष ध्यान रखा जाए.