रांचीः देश के साथ साथ पूरे झारखंड में दुर्गोत्सव की धूम है. वहीं त्योहार को लेकर प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है. दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर की सुरक्षा को चाक-चौबंद तो की ही जा रही है. वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर रांची पुलिस और केंद्रीय बलों के द्वारा एक साथ फ्लैग मार्च किया गया.
अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू हुआ फ्लैग मार्च
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होकर फ्लैग मार्च मेन रोड होते हुए कर्बला चौक तक पहुंचा. कर्बला चौक के बाद रांची के चर्च रोड काली मंदिर रोड होते हुए हर उस स्थान से पुलिस का काफिला गुजरा जहां कभी ना कभी सांप्रदायिक ताकतें मजबूत होने की कोशिश कर चुकी हैं. फ्लैग मार्च के दौरान ही वैसे तमाम संवेदनशील जगह जहां पूर्व में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी. वहां पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने खुद रुककर इलाके के थानेदारों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान रांची अधिकारियों सुरक्षा के लिए किए गए बंदोबस्त का जायजा भी लिया.
निर्भीक हो कर मनाएं दुर्गा पूजा
रांची पुलिस के अनुसार फ्लैग मार्च के जरिए आम लोगों के बीच का संदेश दिया गया कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए. कोई भी असामाजिक तत्व अगर शहर के शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. शहर में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि इस फ्लैग मार्च में केंद्रीय बलों के अलावा क्यूआरटी के साथ साथ नजदीकी इलाके के थानेदार शामिल हैं. दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा को लेकर पलामू में 580 जगहों पर पुलिस तैनात, ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली
इसे भी पढे़ं- दुर्गा पूजा में सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, मॉक ड्रिल कर दिखायी ताकत
इसे भी पढ़ें- आपात स्थिति व दंगाईयों से निपटने के लिए कोडरमा पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, एसपी ने कहा- अपवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर