धनबाद: बीसीसीएल एरिया 3 के बाबुडीह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में 9 जनवरी को हुए हिंसक झड़प और बाघमारा एसडीपीओ पर हमला की घटना की जांच है. घटना के मुख्य अभियुक्त जेएमएम नेता कारु यादव की गिरफ्तारी और आय के स्रोत की जांच चल रही है.
सोमवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन मधुबन थाना पहुंचकर अब तक हुए कार्रवाई की जानकारी ली. साथ ही विवाद वाली जमीन की मापी सरकारी अमीन से कराई जा रही है. इस मौके पर सैकड़ों पुलिस के साथ आशाकोठी पहुंच कर जांच पड़ताल किए. इस मौके पर ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक डीएसपी और मुख्यालय 1 डीएसपी मौजूद रहे.
इस मामले को लेकर एसएसपी ने कहा कि 9 जनवरी को हिलटॉप आउटसोर्सिंग में दो पक्षों में हिंसक झड़प की घटना हुई थी. साथ ही सांसद कार्यालय को आग लगा दी गयी थी और बाघमारा एसडीपीओ पर हमला कर घायल कर दिया था. इस घटना को लेकर 30 टीम बनाई गई है, जो इसकी जांच कर रही है. एसएसपी ने कहा कि अब तक 7 एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले पर अब तक 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. घटना में जिम्मेदार लोगों को जल्द गिरफ्त में लेकर स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलायी जाएगी.
एसएसपी ने कहा कि आशाकोठी आपराधिक वारदात करने का अड्डा बन गया है. जहां बिहार के जमुई, गया के रहने वाले लोग स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. अवैध कोयला कारोबार करना और आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व स्थापित करने का कोशिश की जा रही थी. उन्होंने कहा कि कारु यादव की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. घटना के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है. इलाजरत बाघमारा एसडीपीओ की हालत अब खतरे से बाहर है.
एसएसपी ने कहा कि बीसीसीएल एरिया 3, जीएम और गिरिडीह सांसद के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, उनलोगों की भूमिका की जांच की जा रही है. रैयतों के विरोध के बावजूद जीएम द्वारा कंपनी का काम चालू कराया गया था, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जेएमएम नेता के मार्केट कॉम्प्लेक्स से सीसीटीवी डीवीआर जब्त किया गया है, जिसमें महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं. वहीं जमीन की मापी करने वाले अमीन ने कहा कि ग्रामीण एसपी के निर्देश पर जमीन की मापी हो रही है, आशाकोठी की जमीन रैयती है.
ये भी पढ़ें- जेएमएम नेता की गिरफ्तारी के लिए आशाकोठी में धनबाद पुलिस का छापा, मौके से 300 टन अवैध कोयला जब्त
धनबाद झड़प मामले में पुलिस की दबिशः झामुमो नेता के घर छापा, सर्च में मिले दो जिंदा बम और हथियार
पुलिस पर हमले के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, धनबाद में जगुआर की तैनाती