ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई : 328 पुलिस टीमों ने कई हिस्ट्रीशीटर सहित 797 अपराधी दबोचा - Action Against Crime - ACTION AGAINST CRIME

Police Action in Bharatpur Range, राजस्थान में भरतपुर रेंज के 6 जिलों की 328 पुलिस टीमों ने 42 घंटे में कार्रवाई कर 797 अपराधियों को धर दबोचा. यहां जानिए पूरा मामला...

Police Big Action
पुलिस गिरफ्त में अपराधी (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 3:07 PM IST

भरतपुर: प्रदेश के भरतपुर रेंज के छह जिलों की पुलिस टीमों ने 27 जुलाई सुबह से 28 जुलाई मध्यरात्रि तक (कुल 42 घंटे) अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई. इसके तहत सभी जिलों के 1377 पुलिस अधिकारी और जवानों की 328 टीमें गठित की गईं. सभी टीमों ने 6 जिलों में 1380 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर कुल 797 वांछित व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया. इनमें कई हिस्ट्रीशीटर और इनामी अपराधी भी शामिल हैं.

भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि रेंज के भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हार्डकोर अपराधी, इनामी अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, आदतन, जघन्य अपराध में वांछित, आर्म्स एक्ट आदि के अपराधियों की सूचियां तैयार कर पुलिस टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए. इसके तहत सभी जिलों के कुल 1377 पुलिस अधिकारियों व जवानों की कुल 328 टीमें गठित की गईं. स्पेशल ड्राइव के तहत की गई कार्रवाई में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई. कार्रवाई से पहले रेड रूट भी तैयार किए गए.

पढ़ें : एरिया डोमिनेशन अभियान: 120 से अधिक अपराधी गिरफ्तार, आरोपियों में इनामी बदमाश, हिस्ट्रीशीटर और माफिया शामिल - 120 plus criminals arrested

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा ब्रीफ करने के बाद इन सभी टीमों को अपने अपने जिलों में कार्रवाई के लिए 27 जुलाई की सुबह रवाना किया गया. यह कार्रवाई 28 जुलाई की मध्यरात्रि तक जारी रही. कार्रवाई के तहत 320 टीमों ने 6 जिलों के 1380 स्थानों पर दबिश दी, जिसमें कुल 797 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

ऐसे-ऐसे अपराधी गिरफ्तार :

  1. 133 स्थाई वारंटी व उद्घोषित अपराधी.
  2. 17 महिला अपराध में वांछित अपराधी.
  3. 35 जघन्य अपराध में वांछित अपराधी पकड़े.
  4. 12 इनामी अपराधी.
  5. 8 हिस्ट्रीशीटर.
  6. 11 आदतन अपराधी.
  7. 370 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया.
  8. 83 व्यक्तियों को नवीन प्रकरणों में गिरफ्तार किया.
  9. 3 व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ व 4 को आर्म्स एक्ट में पकड़ा.
  10. 28 को अवैध शराब के धंधे के मामले में गिरफ्तार किया.

भरतपुर: प्रदेश के भरतपुर रेंज के छह जिलों की पुलिस टीमों ने 27 जुलाई सुबह से 28 जुलाई मध्यरात्रि तक (कुल 42 घंटे) अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई. इसके तहत सभी जिलों के 1377 पुलिस अधिकारी और जवानों की 328 टीमें गठित की गईं. सभी टीमों ने 6 जिलों में 1380 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर कुल 797 वांछित व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया. इनमें कई हिस्ट्रीशीटर और इनामी अपराधी भी शामिल हैं.

भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि रेंज के भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हार्डकोर अपराधी, इनामी अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, आदतन, जघन्य अपराध में वांछित, आर्म्स एक्ट आदि के अपराधियों की सूचियां तैयार कर पुलिस टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए. इसके तहत सभी जिलों के कुल 1377 पुलिस अधिकारियों व जवानों की कुल 328 टीमें गठित की गईं. स्पेशल ड्राइव के तहत की गई कार्रवाई में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई. कार्रवाई से पहले रेड रूट भी तैयार किए गए.

पढ़ें : एरिया डोमिनेशन अभियान: 120 से अधिक अपराधी गिरफ्तार, आरोपियों में इनामी बदमाश, हिस्ट्रीशीटर और माफिया शामिल - 120 plus criminals arrested

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा ब्रीफ करने के बाद इन सभी टीमों को अपने अपने जिलों में कार्रवाई के लिए 27 जुलाई की सुबह रवाना किया गया. यह कार्रवाई 28 जुलाई की मध्यरात्रि तक जारी रही. कार्रवाई के तहत 320 टीमों ने 6 जिलों के 1380 स्थानों पर दबिश दी, जिसमें कुल 797 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

ऐसे-ऐसे अपराधी गिरफ्तार :

  1. 133 स्थाई वारंटी व उद्घोषित अपराधी.
  2. 17 महिला अपराध में वांछित अपराधी.
  3. 35 जघन्य अपराध में वांछित अपराधी पकड़े.
  4. 12 इनामी अपराधी.
  5. 8 हिस्ट्रीशीटर.
  6. 11 आदतन अपराधी.
  7. 370 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया.
  8. 83 व्यक्तियों को नवीन प्रकरणों में गिरफ्तार किया.
  9. 3 व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ व 4 को आर्म्स एक्ट में पकड़ा.
  10. 28 को अवैध शराब के धंधे के मामले में गिरफ्तार किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.