भरतपुर: प्रदेश के भरतपुर रेंज के छह जिलों की पुलिस टीमों ने 27 जुलाई सुबह से 28 जुलाई मध्यरात्रि तक (कुल 42 घंटे) अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई. इसके तहत सभी जिलों के 1377 पुलिस अधिकारी और जवानों की 328 टीमें गठित की गईं. सभी टीमों ने 6 जिलों में 1380 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर कुल 797 वांछित व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया. इनमें कई हिस्ट्रीशीटर और इनामी अपराधी भी शामिल हैं.
भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि रेंज के भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हार्डकोर अपराधी, इनामी अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, आदतन, जघन्य अपराध में वांछित, आर्म्स एक्ट आदि के अपराधियों की सूचियां तैयार कर पुलिस टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए. इसके तहत सभी जिलों के कुल 1377 पुलिस अधिकारियों व जवानों की कुल 328 टीमें गठित की गईं. स्पेशल ड्राइव के तहत की गई कार्रवाई में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई. कार्रवाई से पहले रेड रूट भी तैयार किए गए.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा ब्रीफ करने के बाद इन सभी टीमों को अपने अपने जिलों में कार्रवाई के लिए 27 जुलाई की सुबह रवाना किया गया. यह कार्रवाई 28 जुलाई की मध्यरात्रि तक जारी रही. कार्रवाई के तहत 320 टीमों ने 6 जिलों के 1380 स्थानों पर दबिश दी, जिसमें कुल 797 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
ऐसे-ऐसे अपराधी गिरफ्तार :
- 133 स्थाई वारंटी व उद्घोषित अपराधी.
- 17 महिला अपराध में वांछित अपराधी.
- 35 जघन्य अपराध में वांछित अपराधी पकड़े.
- 12 इनामी अपराधी.
- 8 हिस्ट्रीशीटर.
- 11 आदतन अपराधी.
- 370 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया.
- 83 व्यक्तियों को नवीन प्रकरणों में गिरफ्तार किया.
- 3 व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ व 4 को आर्म्स एक्ट में पकड़ा.
- 28 को अवैध शराब के धंधे के मामले में गिरफ्तार किया.