ETV Bharat / state

नोएडा में बालू के अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार - action against illegal sand mining

Illegal sand mining 2 arrested From Noida: नोएडा में अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सूचना के आधार पर बालू लदे करीब 3 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 8:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के यमुना खादर में बालू का अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोएडा पुलिस ने मंगलवार को विशेष छापेमारी कर करीब तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ अवैध खनन मामले में केस दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान फरीदाबाद के सतनाम और महेश नागर के रूप में हुई है. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को दलेलपुर के जंगल से दबोचा है. एसओजी और सीआरटी को यमुना खादर क्षेत्र से अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर टीम ने थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के दलेलपुर जंगल से दो आरोपियों को बालू से भरे 3 ट्रैक्टर के साथ पकड़ा. दोनों से पूछताछ जारी है. अधिकारियों के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कुछ दिन पहले रायपुर खादर में भी अवैध खनन और पत्थरों की पिसाई करने के मामले में कई वाहनों को जब्त किया जा चुका है.

अवैध खनन के संबंध मे क्राइम रिस्पांस टीम के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. जिन लोगों द्वारा बालू का अवैध खनन किया जा रहा था, उनसे पूछताछ किया जा रही है. जो आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है. उन्हें भी चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के यमुना खादर में बालू का अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोएडा पुलिस ने मंगलवार को विशेष छापेमारी कर करीब तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ अवैध खनन मामले में केस दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान फरीदाबाद के सतनाम और महेश नागर के रूप में हुई है. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को दलेलपुर के जंगल से दबोचा है. एसओजी और सीआरटी को यमुना खादर क्षेत्र से अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर टीम ने थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के दलेलपुर जंगल से दो आरोपियों को बालू से भरे 3 ट्रैक्टर के साथ पकड़ा. दोनों से पूछताछ जारी है. अधिकारियों के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कुछ दिन पहले रायपुर खादर में भी अवैध खनन और पत्थरों की पिसाई करने के मामले में कई वाहनों को जब्त किया जा चुका है.

अवैध खनन के संबंध मे क्राइम रिस्पांस टीम के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. जिन लोगों द्वारा बालू का अवैध खनन किया जा रहा था, उनसे पूछताछ किया जा रही है. जो आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है. उन्हें भी चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.