बिलासपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पति के गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी थाने पहुंची और बदहवास होकर गिर पड़ी. पुलिस ने तत्काल महिला को उठाया और थाने भेजा.
क्या है मामला ?: सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का धूरीपारा के रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था. दोनों पहले से ही शादीशुदा थे. युवक महिला को शादी करने का झांसा देकर संबंध बनाता रहा. इस पर महिला ने उसके प्यार में अपने पति को छोड़ दिया.महिला लगातार युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी.लेकिन आखिरकार युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया.
धोखा देने पर दुष्कर्म की शिकायत : 25 जून को महिला ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.महिला ने कहा कि वो युवक से शादी करना चाहती है.लेकिन वो अब मना कर रहा है.इतने दिनों तक युवक ने शारीरिक शोषण किया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर उसे थाने बुलाया. युवक अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा.जहां पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.
''युवक के खिलाफ जांच के बाद दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध किया गया था.उसे थाने बुलाया गया था जहां वो अपनी पत्नी के साथ पहुंचा था.पत्नी ने थाने आने से पहले ही जहर का सेवन किया था.जिसकी हालत थाने में बिगड़ी.तुरंत महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. '' उमेश गुप्ता ,सीएसपी
जहर खाकर पहुंची थी थाने : पति के गिरफ्तार होने के बाद ही पत्नी बदहवास हो गई.अचानक उसे चक्कर आया और वो थाने में ही गिर गई.थाने में महिला के बेहोश होने की जानकारी जैसे ही अफसरों को लगी हड़कंप मच गया. महिला को तुरंत बदहवासी की हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया.वहीं अब इस मामले में नई बात सामने आ रही है कि महिला थाने में जहर का सेवन करके पहुंची थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.