ETV Bharat / state

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर, दुकान का पैसा न जमा होने पर नोटिस भेजने से था नाराज - Revolver pointed at ADA secretary

नोटिस भेजने से नाराज आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह पर रिवाल्वर तान दी. इस घटना से कार्यलय में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद भारी मात्रा में फोर्स वहां तैनात कर दी गई है.

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 6:36 PM IST

अयोध्या: नोटिस भेजने से नाराज आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह पर रिवाल्वर तान दी. इस घटना से कार्यलय में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद भारी मात्रा में फोर्स वहां तैनात कर दी गई है. वहीं रिवाल्वर लेकर कार्यालय में प्रवेश करने और धमकाने वाले व्यक्ति पंकज उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है.

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा गुप्तार घाट पर बनाई गई दुकानों में एक दुकान पंकज उपाध्याय को आवंटित की गई थी. लेकिन आवंटी ने दुकान का पैसा अभी तक नहीं जमा किया है, जिसको लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था. इस मामले को लेकर पंकज उपाध्याय हाईकोर्ट पहुंच गए, जहां कोर्ट ने भी प्राधिकरण को इस मामले को हल करने का निर्देश दिया.

इस बीच आरोप है कि आवंटी पंकज उपाध्याय ने प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों पर मामले को हल किए जाने का दबाव बनाया. आरोप है कि कई बार प्राधिकरण ऑफिस जाकर कर्मचारियों से अभद्रता भी की थी. एडीए के अनुसार पंकज दुकान का बकाया धन जमा नहीं करना चाहता है. बुधवार को इसको लेकर प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह से उसकी बहस हो गई और पंकज ने रिवाल्वर निकाल कर तान दी. इस घटना के होते ही ऑफिस में हंगामा मच गया. मौजूद कर्मचारी दौड़कर केबिन में पहुंचे और आरोपी को दबोचा लिया. जानकारी मिलने के बाद अयोध्या कैंट खाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : काशी में दिख रहा 'अयोध्या बायकॉट' का असर, काष्टकला कारोबार में 40 फीसदी की गिरावट, राम दरबार की डिमांड घटी - Boycott Ayodhya

अयोध्या: नोटिस भेजने से नाराज आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह पर रिवाल्वर तान दी. इस घटना से कार्यलय में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद भारी मात्रा में फोर्स वहां तैनात कर दी गई है. वहीं रिवाल्वर लेकर कार्यालय में प्रवेश करने और धमकाने वाले व्यक्ति पंकज उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है.

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा गुप्तार घाट पर बनाई गई दुकानों में एक दुकान पंकज उपाध्याय को आवंटित की गई थी. लेकिन आवंटी ने दुकान का पैसा अभी तक नहीं जमा किया है, जिसको लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था. इस मामले को लेकर पंकज उपाध्याय हाईकोर्ट पहुंच गए, जहां कोर्ट ने भी प्राधिकरण को इस मामले को हल करने का निर्देश दिया.

इस बीच आरोप है कि आवंटी पंकज उपाध्याय ने प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों पर मामले को हल किए जाने का दबाव बनाया. आरोप है कि कई बार प्राधिकरण ऑफिस जाकर कर्मचारियों से अभद्रता भी की थी. एडीए के अनुसार पंकज दुकान का बकाया धन जमा नहीं करना चाहता है. बुधवार को इसको लेकर प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह से उसकी बहस हो गई और पंकज ने रिवाल्वर निकाल कर तान दी. इस घटना के होते ही ऑफिस में हंगामा मच गया. मौजूद कर्मचारी दौड़कर केबिन में पहुंचे और आरोपी को दबोचा लिया. जानकारी मिलने के बाद अयोध्या कैंट खाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : काशी में दिख रहा 'अयोध्या बायकॉट' का असर, काष्टकला कारोबार में 40 फीसदी की गिरावट, राम दरबार की डिमांड घटी - Boycott Ayodhya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.