आगरा: सदर थाना क्षेत्र के ताल फिरोज खां स्थित मैरिज होम में दलित किशोरी से दुष्कर्म के मामले में जेल गए भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने भाजपा नेता को पॉक्सो एक्ट में रिमांड पर लेने के आदेश दिए हैं.
पुलिस ने पहले आरोपी भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाहा को शांति भंग में जेल भेजा था. जब जाटव महापंचायत, बसपा, सपा और कांग्रेस ने दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोला तो अब पुलिस ने भाजपा नेता को भी पॉक्सो एक्ट में भाजपा नेता की कोर्ट से रिमांड मांगी थी.
एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि, कोर्ट से भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाहा की पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म के मामले में रिमांड स्वीकृत हो गई है. इस मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि 21 अगस्त को भाजपा पूर्व जिला महामंत्री प्रेमचंद कुशवाहा के ड्राइवर ने मैरिज होम में किशोरी से दुष्कर्म किया गया था. ये मैरिज होम भाजपा नेता का है. आरोपी भाजपा नेता अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का राष्ट्रीय सचिव है.
पुलिस ने भाजपा नेता के चालक भीमा उर्फ भीमसेन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. पीड़िता के परिजन ने भाजपा नेता प्रेमचंद पर भी आरोप लगाए थे. जिस पर आगरा के भाजपा विधायकों की वजह से पुलिस ने पहले भाजपा नेता को बचाने का काम किया.
फिर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया और समाज की पंचायत हुई. इसके बाद सदर थाना पुलिस ने हंगामा होने पर भाजपा नेता को शांति भंग में जेल भेज दिया. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने भाजपा नेता पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया है.
सियासत के बाद बैकपुट पर आई थी आगरा पुलिस: दलित समाज की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ गया. जाटव महापंचायत ने हंगामा किया. पंचायत की तो बसपा, सपा और कांग्रेस भी पीड़िता की मदद के लिए आगे आई. जैसे ही दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर सियासत शुरू हुई तो पुलिस बैकपुट पर आ गई.
पुलिस ने भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाहा को पॉक्सो एक्ट में आरोपी बनाकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में प्रावधान के मुताबिक भवन मालिक भी आरोपी बनाया है. इसको लेकर वादी पक्ष और आरोपी भाजपा नेता के बीच अधिवक्ताओं के बीच बहस हुई.
बाबा मैरिज होम पर बुलडोजर चलाने की मांग: डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन और जाटव महापंचायत की मांग है कि भाजपा नेता के खिलाफ यूपी सरकार सख्त कार्रवाई करे. अयोध्या और उन्नाव जैसी कार्रवाई आगरा में की जाए. जाटव महापंचायत की मांग है कि, सीएम योगी आगरा में भी भाजपा नेता के मैरिज होम पर बुलडोजर चलाएं.
एक दलित बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए. जाटव महापंचायत के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया कि, भाजपा नेता का मैरिज होम ध्वस्त किया जाए. ये मैरिज होम अवैध रूप से बना है. पीड़िता को सरकार से आवास मिले और 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.
ये भी पढ़ेंः आगरा में बड़ा हादसा; मसाला फैक्ट्री में लिफ्ट टूटकर गिरी, 2 बाल श्रमिक की मौत