भिवानी: पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत डाकघर में नि:शुल्क पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भिवानी जिले लोहारू के एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी. योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को की थी. इसके तहत 8 मार्च तक लोहारू के डाकघर में नि:शुल्क पंजीकरण करवाया जा सकता है. इसके लिए डाकघर में एक स्पेशल काउंटर भी बनाया गया है.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: लोहारू डाकघर प्रभारी नितिन वालिया ने बताया "भिवानी मंडल डाक अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशनुसार योजना में पंजीकरण करवाने के इच्छुक लोग अपने क्षेत्र के पोस्टमैन के माध्यम से भी करवा सकते हैं. योजना में पंजीकरण के लिए उपभोक्ता को पिछले 6 माह के दौरान का कोई भी एक बिजली बिल की कॉपी के साथ डाकघर के माध्यम से नि:शुल्क पंजीकरण करवाना होगा."
- यह योजना 2 किलोवाट क्षमता वाली यूनिट के लिए यूनिट की लागत के 60 फीसदी और 2 से 3 किलोवाट क्षमता वाली यूनिट के लिए अतिरिक्त यूनिट लागत के 40 फीसदी के बराबर सीएफए प्रदान की जाएगी.
- एक किलोवाट क्षमता वाली यूनिट के लिए 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट क्षमता वाली यूनिट के लिए 60 हजार रुपए और 3 किलोवाट या उससे अधिक वाली यूनिट के लिए 78 हजार रुपए की सब्सिडी से होगा.
- इस योजना में शामिल होने वाले परिवार, राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे और छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए एक उपयुक्त विक्रेता का चयन करने में सक्षम होंगे.
- इस योजना में शामिल होने वाले परिवार 3 किलोवाट तक के आवासीय आरटीएस यूनिट लगाने के लिए वर्तमान में लगभग 7 फीसदी के गारंटी-मुक्त कम-ब्याज वाले ऋण का लाभ उठाने में सक्षम होंगे.
अब हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली: आमजन को बिजली बिलों से राहत पहुंंचाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर बिजली योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने पर हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. इस योजना के लिए डाकघर में नि:शुल्क पंजीकरण किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 8 मार्च निर्धारित की गई है.
इस बारे में भिवानी डाकघर अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए मोहल्ला और गांवों में कैंप भी लगाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे सरकार की ओर से लागू की गई पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं.
ये भी पढ़ें: हाई पावर परचेज कमेटी में 2352 करोड़ की खरीद को मंजूरी, केएमपी लिंक तक बनेगी एलिवेटिड रोड
ये भी पढ़ें: करनाल में भव्य तरीके से आयोजित होगा 'लखपति दीदी महासम्मेलन', जोर शोर से चल रही PM के लाइव संबोधन की तैयारी