रांची: झारखंडवासियों को रेलवे की ओर से एक और तोहफा मिलमे जा रहा है. रांची से वारणसी के बीच 12 मार्च को तीसरी वंदे भारत ट्रेन शुरू की जा रही है. रेलवे अधिकारी निशांत कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 12 मार्च को रांची से वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे.
फिलहाल, रांची से दो वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन पहले से ही हो रहा है. जिसमें एक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रांची से पटना के लिए किया जा रहा है, जबकि दूसरी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रांची से हावड़ा के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा अब वाराणसी के लिए एक नई अतिरिक्त वंदे भारत की शुरुआत की जा रही है.
4 घंटे समय की होगी बचत
वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत को लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सुबह 5:30 बजे वाराणसी से रांची पहुंचेगी और फिर दोपहर 1:30 बजे रांची से वाराणसी के लिए रवाना होगी. रांची से वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों का करीब 4 घंटे का समय बचेगा. सामान्य ट्रेनों से यात्रियों को वाराणसी पहुंचने में 11 से 12 घंटे लगते हैं, लेकिन वंदे भारत ट्रेन के आने से अब लोगों को वाराणसी पहुंचने में सिर्फ 7 से 8 घंटे लगेंगे. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन रांची, लोहरदगा, टोरी, गढ़वा और डीडीयू स्टेशन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी.
टिकट की कीमत को लेकर लोगों ने जताई थी आपत्ति
आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के टिकट को लेकर कई सवाल उठे थे. जब ट्रेन रांची से पटना के लिए चली तो ट्रेन के चेयर क्लास टिकट की कीमत करीब 1200 रुपये थी, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास टिकट की कीमत करीब दो हजार रुपये है. इसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी. लोगों का कहना था कि वंदे भारत ट्रेन की सुविधाएं बहुत अच्छी हैं लेकिन टिकट के दाम में थोड़ी कमी होनी चाहिए. रांची से वारणसी तक शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन के टिकट की कीमत को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि वाराणसी जाने वाली ट्रेन में टिकट की कीमत न्यूनतम रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: बरकाकाना सांकी रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने से बदला रूट, अब इस मार्ग से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: ट्रायल रन के दौरान जसीडीह पहुंची पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह