जयपुर. सिर पर लोकसभा चुनाव है, जिसको लेकर भाजपा अभी से ही चुनावी तैयारियों में जुटी है. केंद्रीय व राज्य स्तरीय नेताओं की क्षेत्रवार सक्रियता भी तेजी से बढ़ी है और इसी बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को एक साथ कई सौगातें देकर राज्य की जनता को खुश करने का काम किया. दरअसल, अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को हाईटेक और आधुनिक बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की कड़ी में सोमवार को पीएम मोदी ने वर्चुअली 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की करीब दो हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने प्रदेश को 21 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 112 ओवर ब्रिज व अंडरपास की सौगात दी. वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान को मिले सौगात के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
पीएम ने दी बड़ी सौगात : प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी ने सोमवार को 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया. 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा. ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए शहर के केंद्र के रूप में कार्य करेंगे. इन स्टेशनों पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. साथ ही इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी ने रेलवे को दी ₹ 41000 करोड़ की सौगात
इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन किए, जिसका करीब 385 करोड़ रुपए की कुल लागत से पुनर्विकास किया गया है. भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान सुविधाओं को अलग कर दिया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किए. ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं. वहीं, लगभग 21,520 करोड़ रुपए की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण किया गया है. इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी. साथ ही सुरक्षा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पीएम : पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए राजस्थान को 21 रेलवे स्टेशन और 112 फ्लाईओवर सहित अंडरपास के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें जयपुर के सांगानेर, अजमेर के ब्यावर, अलवर के राजगढ़, खेड़ली, खैरथल, गोविंदगढ़, भरतपुर के डीग, बूंदी, दौसा, धौलपुर, गंगानगर के रायसिंहगनर, हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी, झालावाड़ शहर स्टेशन, पाली के सोमेश्वर, रानी, जंवाई बांध, नीमकाथाना स्टेशन, फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन और उदयुपर के फतेहनगर रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास शामिल है. इन सभी स्टेशनों और जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इनमें सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, पृथक प्रवेश द्वार और निकास द्वार का निर्माण, दुपहिया और कार पार्किंग क्षेत्र को विकसित करना, यात्री क्षमता के हिसाब से प्रवेश हॉल और वेटिंग हॉल का निर्माण कराना, कोच इंडिकेशन बोर्ड के प्रावधानों सहित स्टेशन पर स्थानीय लोककला से जुड़े साज सज्जा के कार्य शामिल हैं.
पूर्ववर्ती सरकार को कोसा : कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने रेलवे के बदलते स्वरूप का जिक्र करते हुए पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत कैसा होगा, यह तय करने अधिकार देश की जनता को है. उन्हें संतोष है कि देशभर में हजारों विद्यार्थियों ने अलग-अलग स्पर्धा के माध्यम से विकसित भारत रेलवे का सपना सामने रखा. देश के हर जवान और नौजवान का सपना मोदी का संकल्प है. आपका सपना आपकी मेहनत ही विकसित भारत की गारंटी है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि अमृत भारत स्टेशन विरासत और विकास दोनों के प्रतीक होंगे. योजना के तहत हो रहे कार्य के जरिए शहर की विशेषता दुनिया के सामने होगी. इन स्टेशनों के निर्माण में दिव्यांगों और बुजुर्गों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है.
इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल का सादगीपूर्ण व्यवहार, आम जनता के बीच थड़ी पर बैठकर पी चाय
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर : पीएम ने कहा कि बीते 10 वर्षों में हम सभी ने एक नया भारत बनते देखा है और रेलवे में तो परिवर्तन साक्षात अपनी आंखों के सामने देख रहे हैं. कभी जिन सुविधाओं की हमारे देशवासी कल्पना किया करते थे, वो आज साकार होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले रेलवे भारी राजनीति का शिकार था, जिस रेलवे के लिए हमेशा घाटे में होने का रोना रोया जाता था, वो आज परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रहा है. यह सब कुछ इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत 11 नंबर से छलांग लगाकर पांचवें नंबर का अर्थव्यवस्था बन गया है. 10 साल पहले तक हम 11 नंबर पर थे, तब रेलवे का औसत बजट 45000 करोड़ के आसपास रहता था, लेकिन आज जब हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था पर है तो इस वर्ष का रेलवे बजट ढाई लाख करोड़ रुपए से अधिक का है. उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए जब हम तीसरी आर्थिक ताकत बनेंगे तो हमारा कितना समर्थ बढ़ेगा. इसलिए हम भारत को जल्द से जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए लगे हुए हैं.
पूर्ववर्ती सरकार पर पीएम का प्रहार : इस दौरान पीएम ने पूर्ववर्ती सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि नदी नहर में पानी चाहे कितना भी हो, अगर मेड़ टूटी हुई हो तो किसान तक बहुत ही कम पानी पहुंचेगा. इसी तरह बजट चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो, अगर घोटाले होते रहे. बेईमानी होती रही तो जमीन पर बजट का असर कभी नहीं दिखेगा. हमने बीते 10 वर्षों में घोटालों से सरकारी पैसों को बचाया है. इसलिए बीते 10 वर्षों में नई रेलवे लाइन बिछाने की गति दोगुनी हो सकी है.
इसी लिए मोदी को चुनते हैं : उधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे के बदलते स्वरूप को देख रहे हैं. आज मिल रही सौगात में राजस्थान के कई रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार या 10 साल पहले रेलवे की स्थिति कैसी थी सभी जानते हैं. रेलवे में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार था. 2014 से पहले कोई भी रेल मंत्री चिंता नहीं करता था, लेकिन 2014 के बाद पूरे देश के अंदर रेलवे का विकास हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का नया इतिहास लिखा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर उस स्टेशन के इतिहास और संस्कृति को दिखाया जाएगा, जिससे भारत की संस्कृति पूरे विश्व में प्रचलित होगी.
इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल बोले- डबल इंजन की सरकार ने ERCP का वादा पूरा किया, पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात
वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का वर्चुअली शिलान्यास व उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया. देश दुनिया के लोकप्रिय नेता जिनके नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में अभूतपर्व परिवर्तन देखने को मिला है. 2014 से पहले तक प्रदेश का रेलवे का बजट मात्र 650 करोड़ का था, लेकिन मोदी सरकार में साढ़े 9 हजार करोड़ का बजट राजस्थान को मिला है. वर्तमान समय में राजस्थान में 53 हजार करोड़ से अधिक के कार्य प्रगति पर हैं. साथ ही 2024-25 के बजट में राजस्थान को रिकॉर्ड 9782 करोड़ रुपए की सौगात दी है. प्रदेश के 85 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है. इसलिए हम सपने बुनते हैं और लोग मोदी को चुनते हैं.
वहीं, कार्यक्रम के दौरान जयपुर स्थित सांगानेर रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमार, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और जयपुर शहर रामचरण बोहरा सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे.