ETV Bharat / state

पीएम मोदी सरियावासियों की वर्षों पुरानी मांग आज करेंगे पूरी, रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य का रखेंगे आधारशिला - railway gate in Sariya

Overbridge at Sariya railway gate. गिरिडीह के सरिया में लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी आज रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Sariya railway gate
Sariya railway gate
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 7:48 AM IST

रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण का होगा शिलान्यास

गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड क्षेत्र के लोगों का वर्षों का सपना आज 26 फरवरी को पूरा होने जा रहा है. आज क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास होने जा रहा है. इसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे. शिलान्यास समारोह सरिया रेलवे स्टेशन परिसर के पास आयोजित किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे.

लोगों को होती है काफी समस्याएं

बता दें कि सरिया में रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने के कारण यहां के लोगों को आए दिन सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. धनबाद-गया रेलखंड के सरिया में बाजार से रेलवे लाइन गुजरती है. इसके चलते यहां जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. इस लाइन से प्रतिदिन दर्जनों एक्सप्रेस, लोकल और मालगाड़ियां गुजरती हैं. कभी-कभी ट्रेन गुजरने के कारण आधे घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहता है. इससे स्थानीय लोगों समेत वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए यहां ओवरब्रिज निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी. इस मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा था.

इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के वरीय उपमंडल अभियंता सूरज कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत रेल योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के संपूर्ण विकास और 1500 रोड ओवरब्रिज अंडर पास के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इसके तहत सरिया रेलवे बी20टी गुमटी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण और केसवारी रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा.

कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी

इस कार्यक्रम के लिए रेलवे की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस ओवरब्रिज के निर्माण से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और स्कूल व एंबुलेंस वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही ट्रेनों, गाड़ियों और पैदल चलने वालों के बीच टक्कर की आशंका भी खत्म हो जाएगी. इस ओवरब्रिज निर्माण कार्य से बेहतर यातायात सुविधा बहाल होगी. जिससे लोगों को एनएच 32 बगोदर व दुमका मुख्य मार्ग पर आवागमन में आसानी होगी. साथ ही शहरी विकास को भी प्रभावी ढंग से एकीकृत किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: इस रेलवे फाटक पर ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को बनना पड़ता है गेट मैन, यात्री स्टेशन के बजाए यहीं से सफर करना करते हैं पसंद

यह भी पढ़ें: कोडरमा में बीएससी नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का पीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास, अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया आदित्यपुर के ईएसआई अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण, मजदूरों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण का होगा शिलान्यास

गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड क्षेत्र के लोगों का वर्षों का सपना आज 26 फरवरी को पूरा होने जा रहा है. आज क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास होने जा रहा है. इसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे. शिलान्यास समारोह सरिया रेलवे स्टेशन परिसर के पास आयोजित किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे.

लोगों को होती है काफी समस्याएं

बता दें कि सरिया में रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने के कारण यहां के लोगों को आए दिन सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. धनबाद-गया रेलखंड के सरिया में बाजार से रेलवे लाइन गुजरती है. इसके चलते यहां जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. इस लाइन से प्रतिदिन दर्जनों एक्सप्रेस, लोकल और मालगाड़ियां गुजरती हैं. कभी-कभी ट्रेन गुजरने के कारण आधे घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहता है. इससे स्थानीय लोगों समेत वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए यहां ओवरब्रिज निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी. इस मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा था.

इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के वरीय उपमंडल अभियंता सूरज कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत रेल योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के संपूर्ण विकास और 1500 रोड ओवरब्रिज अंडर पास के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इसके तहत सरिया रेलवे बी20टी गुमटी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण और केसवारी रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा.

कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी

इस कार्यक्रम के लिए रेलवे की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस ओवरब्रिज के निर्माण से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और स्कूल व एंबुलेंस वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही ट्रेनों, गाड़ियों और पैदल चलने वालों के बीच टक्कर की आशंका भी खत्म हो जाएगी. इस ओवरब्रिज निर्माण कार्य से बेहतर यातायात सुविधा बहाल होगी. जिससे लोगों को एनएच 32 बगोदर व दुमका मुख्य मार्ग पर आवागमन में आसानी होगी. साथ ही शहरी विकास को भी प्रभावी ढंग से एकीकृत किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: इस रेलवे फाटक पर ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को बनना पड़ता है गेट मैन, यात्री स्टेशन के बजाए यहीं से सफर करना करते हैं पसंद

यह भी पढ़ें: कोडरमा में बीएससी नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का पीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास, अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया आदित्यपुर के ईएसआई अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण, मजदूरों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.