हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हजारीबाग में दो अक्टूबर को कार्यक्रम प्रस्तावित है. पीएम मोदी देशवासियों को दो अक्तूबर को हजारीबाग से बड़ी सौगात देने वाले हैं. वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव सोमवर को हजारीबाग पहुंचे.
हजारीबाग से बड़ी योजना लॉन्च करेंगे पीएम
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि जनजातीय विभाग का सबसे बड़ा कार्यक्रम हजारीबाग में होने जा रहा है. योजना के तहत देश के 549 जिले अच्छादित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को बड़ी योजना लॉन्च करने जा रहे हैं. 18 सितंबर के कैबिनेट में योजना पास हुई थी. दरअसल, दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हजारीबाग में प्रस्तावित कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश को क्या सौगात देंगे इसे लेकर चर्चा चल रही है.
केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने दी जानकारी
इसी बीच केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने बताया कि 750 जिलों में से 549 जिला इस योजना से अच्छादित किया जाएगा. जिसमें 2911 प्रखंड शामिल हैं. अगर गांव की बात की जाए तो योजना के तहत 63843 गांव लाभान्वित होंगे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना में 17 मंत्रालय को सम्मिलित किया गया है. योजना जनजातीय विभाग के द्वार चलायी जाएगी.
काफी मंथन के बाद लायी जा रही है योजना
हजारीबाग पहुंचे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि पिछले दो दिनों से दिल्ली में इस योजना को लेकर मंथन किया जा रहा है. महज दो दिनों के अंदर हजारीबाग से प्रधानमंत्री देश को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं, लेकिन वह सौगात क्या होगी इसे लेकर पूरे देशवासियों को 48 घंटे का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें-
2 अक्टूबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, जाने कहां-कहां होगा कार्यक्रम - PM Modi visit to Hazaribag