ETV Bharat / state

नव मतदाता सम्मेलन के तहत वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटी बीजेपी - लोकसभा चुनाव 2024

Namo NavMatdata Sammelan in Uttarakhand आगामी 25 जनवरी को पीएम मोदी देशभर के 5 हजार और उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा के नव मतदाताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे. इस दौरान पीएम मोदी युवाओं से संवाद करेंगे. उत्तराखंड बीजेपी का दावा है कि इस बार पांचों लोकसभा सीट पर जीत हासिल होगी.

Etv Bharat
नव मतदाता सम्मेलन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 10:41 PM IST

हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है. इसके तहत आगामी 25 जनवरी को उत्तराखंड में नव मतदाता सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी देशभर के 5 हजार और उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा स्थानों के नव मतदाताओं से लाइव कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. लिहाजा, बीजेपी युवा मोर्चा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में युवा मोर्चा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें प्रत्येक विधानसभा में 1000 युवाओं का लक्ष्य रखा गया है, जो कि प्रधानमंत्री मोदी जी के युवा संवाद को सुनेंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में समाई 'आप', क्या अब कांग्रेस की बारी? 1200 आवेदन खोलेंगे राज

प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का कहना है कि उस दिन पूरे देश के युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनेंगे और उत्तराखंड की 70 विधानसभा में प्रत्येक विधानसभा में 1000 युवा इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके लिए युवा मोर्चा के सभी जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति के तहत कार्य योजना बनाई है. इसमें मंडल सशक्तिकरण अभियान, नव मतदाता सम्मेलन, प्रदेश प्रोफेशनल युवा सम्मेलन, प्रदेश क्रीड़ा संगोष्ठी आदि विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी उत्तराखंड की सभी पांचों सीट जीतेगी और केंद्र में फिर से मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है. इसके तहत आगामी 25 जनवरी को उत्तराखंड में नव मतदाता सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी देशभर के 5 हजार और उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा स्थानों के नव मतदाताओं से लाइव कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. लिहाजा, बीजेपी युवा मोर्चा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में युवा मोर्चा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें प्रत्येक विधानसभा में 1000 युवाओं का लक्ष्य रखा गया है, जो कि प्रधानमंत्री मोदी जी के युवा संवाद को सुनेंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में समाई 'आप', क्या अब कांग्रेस की बारी? 1200 आवेदन खोलेंगे राज

प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का कहना है कि उस दिन पूरे देश के युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनेंगे और उत्तराखंड की 70 विधानसभा में प्रत्येक विधानसभा में 1000 युवा इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके लिए युवा मोर्चा के सभी जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति के तहत कार्य योजना बनाई है. इसमें मंडल सशक्तिकरण अभियान, नव मतदाता सम्मेलन, प्रदेश प्रोफेशनल युवा सम्मेलन, प्रदेश क्रीड़ा संगोष्ठी आदि विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी उत्तराखंड की सभी पांचों सीट जीतेगी और केंद्र में फिर से मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.