ETV Bharat / state

अमरोहा में मोदी की रैली होगी, पश्चिमी यूपी में प्रधानमंत्री की चौथी जनसभा - Lok Sabha Election 2024

कल PM मोदी जिले में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वह भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करेंगे. पश्चिमी यूपी में पीएम मोदी की चौथी जनसभा होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:46 PM IST

PM मोदी की रैली कल

अमरोहा: जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा. इसको लेकर अमरोहा में 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसको लेकर जिले में कई सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा डाल ली हैं. अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात की जाएगी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के नेशनल हाईवे किनारे स्थित हवेली होटल के सामने जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे. वह भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनता से वोटों की अपील करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसी ने डेरा डालकर आसपास के इलाकों में नजर रखी है. एडीजी, डीआईजी, कमिश्नर, डीएम,एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी जनसभा को अच्छा बनाने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. पीएम के आगमन पर कई जिले की फोर्स तैनात की गई है.

जनसभा वाले दिन होगा रूट डायवर्ट: वहीं, पीएम मोदी की जनसभा को देखते हुए शुक्रवार को हाईवे पर रूट डायवर्ट किया जाएगा. भारी वाहनों को बदले मार्गों से गुजारा जाएगा. चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनात होगी, जिससे पीएम मोदी के जनसभा में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. बता दें कि पीएम की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर सभा स्थल का जायजा लिया.

पश्चिमी यूपी में प्रधानमंत्री की चौथी जनसभा: पश्चिमी यूपी में पीएम मोदी की ये चौथी जनसभा होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दो दिन छोड़कर 22 अप्रैल को फिर से यूपी का दौरे करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में अलीगढ़ में रैली करेंगे. तीन दिनों के बाद वह फिर यूपी के दौरे पर आएंगे और एक दिन में 5 लोकसभा सीट के लिए 3 रैलियां करेंगे.

बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए दानिश अली हैं प्रत्याशी: बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए कुंवर दानिश अली को अमरोहा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी के टिकट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में दानिश अली ने बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर को 63,248 वोट्स से हरा दिया था. यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांग्रेस अमरोहा, बुलंदशहर, मथुरा और गाजियाबाद की सीटों के लिए मतदान होगा. अमरोहा की पांच विधानसभा सीटों में से घनौरा, गढ़मुक्तेश्वर और हसनपुर की सीट पर बीजेपी का कब्जा है, वहीं नौगावां सादात और अमरोहा विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है.


ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव में वोटिंग से पहले 6 कैंडिडेट्स को पीएम मोदी की एक्सक्लूसिव चिट्ठी, क्या लिखा है - PM Modi Letter To BJP Candidates

ये भी पढ़े: शुक्रवार को दमोह में होंगे पीएम मोदी, पानी न मिलने से परेशान ग्रामीण कर सकते हैं प्रदर्शन - Pm Modi In Damoh

PM मोदी की रैली कल

अमरोहा: जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा. इसको लेकर अमरोहा में 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसको लेकर जिले में कई सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा डाल ली हैं. अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात की जाएगी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के नेशनल हाईवे किनारे स्थित हवेली होटल के सामने जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे. वह भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनता से वोटों की अपील करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसी ने डेरा डालकर आसपास के इलाकों में नजर रखी है. एडीजी, डीआईजी, कमिश्नर, डीएम,एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी जनसभा को अच्छा बनाने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. पीएम के आगमन पर कई जिले की फोर्स तैनात की गई है.

जनसभा वाले दिन होगा रूट डायवर्ट: वहीं, पीएम मोदी की जनसभा को देखते हुए शुक्रवार को हाईवे पर रूट डायवर्ट किया जाएगा. भारी वाहनों को बदले मार्गों से गुजारा जाएगा. चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनात होगी, जिससे पीएम मोदी के जनसभा में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. बता दें कि पीएम की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर सभा स्थल का जायजा लिया.

पश्चिमी यूपी में प्रधानमंत्री की चौथी जनसभा: पश्चिमी यूपी में पीएम मोदी की ये चौथी जनसभा होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दो दिन छोड़कर 22 अप्रैल को फिर से यूपी का दौरे करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में अलीगढ़ में रैली करेंगे. तीन दिनों के बाद वह फिर यूपी के दौरे पर आएंगे और एक दिन में 5 लोकसभा सीट के लिए 3 रैलियां करेंगे.

बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए दानिश अली हैं प्रत्याशी: बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए कुंवर दानिश अली को अमरोहा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी के टिकट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में दानिश अली ने बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर को 63,248 वोट्स से हरा दिया था. यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांग्रेस अमरोहा, बुलंदशहर, मथुरा और गाजियाबाद की सीटों के लिए मतदान होगा. अमरोहा की पांच विधानसभा सीटों में से घनौरा, गढ़मुक्तेश्वर और हसनपुर की सीट पर बीजेपी का कब्जा है, वहीं नौगावां सादात और अमरोहा विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है.


ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव में वोटिंग से पहले 6 कैंडिडेट्स को पीएम मोदी की एक्सक्लूसिव चिट्ठी, क्या लिखा है - PM Modi Letter To BJP Candidates

ये भी पढ़े: शुक्रवार को दमोह में होंगे पीएम मोदी, पानी न मिलने से परेशान ग्रामीण कर सकते हैं प्रदर्शन - Pm Modi In Damoh

Last Updated : Apr 18, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.