आजमगढ़: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले आजमगढ़ जिले के विकास कार्यों को जनता के बीच लाने के लिए बीजेपी की योगी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी मार्च महीने में आजमगढ़ आ रहे हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट का सीएम योगी ने जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट और विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण: पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों से तैयारियों को लेकर चर्ची की और इसके बाद एयरपोर्ट पर ही पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ में प्रस्तावित जनसभा स्थल को भी एयरपोर्ट से देखा. एयरपोर्ट के सामने ही आजमगढ़ फैजाबाद राज्य मार्ग के बगल में पीएम की जनसभा होनी है. इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे जहां से वह साहित्यकार डॉ. कन्हैया सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां शोक संतृप्त परिजनों को सीएम ने सांत्वना दिया. आपको बता दें कि डॉ. कन्हैया सिंह की दो दिन पहले मृत्यु हो गई थी. डॉ. कन्हैया सिंह एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे. उसके बाद सीएम महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जल्द ही महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.
10 मार्च को संभावित है पीएम का दौरा: दरअसल,आजमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित कार्यक्रम 10 मार्च को है. उसी दिन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय और आज़मगढ़ एयरपोर्ट दोनों के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित होना है. साथ ही एयरपोर्ट के सामने जनसभा भी प्रस्तावित है. इन्हीं कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आज आजमगढ़ पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने भाजपा को दिया चंदा, लोगों से भी की अपील