ETV Bharat / state

सहारनपुर को पीएम मोदी ने दिया दीवाली का तोहफा, आज करेंगे सिविल एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन - CIVIL AIRPORT IN SAHARANPUR

Civil Airport in Saharanpur: पीएम मोदी आज सहारनपुर में सिविल एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.

ETV BHARAT
सहारनपुर में सिविल एयरपोर्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 9:23 AM IST

सहारनपुर: जिले में लोगों को पीएम मोदी की ओर से दीवाली का तोहफा मिलने जा रहा है. पीएम मोदी सरसावा एयर फ़ोर्स स्टेशन पर नवनिर्मित सिविल एयरपोर्ट के रूप में सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर यानि कल रविवार को सरसावा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करने जजा रहे हैं. सरसावा क्षेत्र में नवनिर्मित सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि तय होने के बाद अब एयरपोर्ट प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन को शासन से मिले कार्यक्रम में बताया गया, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 20 अक्टूबर को सिविल एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र प्राचीन नगरी वाराणसी में स्थित सिविल एयरपोर्ट को विस्तारीकरण के बाद अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया गया है. जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरूकरने की तैयारी की जा रही है. इसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ही सरसावा के सिविल एयरपोर्ट का भी शाम चार बजे वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को भव्य रूप देने के लिए सिविल एयरपोर्ट सरसावा के परिसर में पंडाल लगाया जा रहा है.जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले एयरपोर्ट के उद्घाटन का लाइव प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

वर्चुअल उद्घाटन में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया है. सिविल एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सरसावा के कुछ जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण भी भेजा गया है. इससे पहले भी पिछले महीने सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए 23 सितंबर की तिथि तय की गई थी. लेकिन, किन्हीं कारणों से उद्घाटन की तिथि में संशोधन कर 21 अक्टूबर की तारीख तय की गई. उद्धघाटन तिथि में केंद्र सरकार की ओर से एक बार फिर तिथि में बदलाव किया गया.20 अक्टूबर रविवार की शाम चार बजे उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया है.

इसे भी पढ़े-आगरा सिविल एन्क्लेव; PM मोदी कल करेंगे शिलान्यास, इंटरनेशनल फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान, पढ़िए कब तक बनकर होगा तैयार, क्या है खासियत

65 एकड़ में बनाए गए एयरपोर्ट:जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया, कि रविवार को सिविल एयरपोर्ट परिसर में दोपहर तीन बजे कार्यक्रम शुरू होगा. एक घंटे बाद चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से वर्चुअली इसका उद्घाटन करेंगे.सरसावा में सिविल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है, लेकिन उड़ान के लिए अभी इंतजार करना होगा. उड़ान संचालित करने वाली एविएशन कंपनी अभी उड़ान के लिए नहीं आई है, साथ ही स्थानीय प्रशासन और एयरपोर्ट अधिकारियों को भी उड़ान का कोई शेड्यूल नहीं मिला है. दरअसल, सरसावा में सिविल एयरपोर्ट 65 एकड़ में बना है, जिसमें बोर्डिंग पास, कैंटीन, यात्री लाउंज और कार्यालय आदि की व्यवस्था होगी. एक साथ दो विमानों के खड़े होने के लिए एप्रन (प्लेटफॉर्म) बनाया गया है.

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि एयरपोर्ट पर 50 कारों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. रुड़की-पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग-344 पर गांव अहमदपुर सरसावा के पास से सिविल एयरपोर्ट तक डेढ़ किलोमीटर लंबी चार लेन की सीधी सड़क डिवाइडर सहित बनाई गई है. इसे चुनने का सबसे बड़ा कारण यह रहा, कि सिविल एयरपोर्ट में रनवे का निर्माण नहीं किया जाएगा. विमानों को उड़ाने के लिए भारतीय वायुसेना के पहले से बने रनवे का इस्तेमाल किया जाएगा. एयरफोर्स स्टेशन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर का इस्तेमाल अस्थाई तौर पर सिविल एयरपोर्ट के लिए किया जाएगा. आपातकालीन स्थितियों में एयरफोर्स का फायर स्टेशन सेवाएं देगा. एयरपोर्ट पर यात्री विमानों के संचालन के लिए रनवे का निर्माण नहीं किया जाना है. सिविल एयरपोर्ट के पास पहले से ही एयरफोर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे रनवे का इस्तेमाल यात्री विमानों की उड़ानों के लिए किया जाएगा.

यह भी पढ़े-कानपुर वालों को KDA दीपावली पर देगा गिफ्ट; चकेरी एयरपोर्ट के पास मिलेगा प्लॉट खरीदने का मौका

सहारनपुर: जिले में लोगों को पीएम मोदी की ओर से दीवाली का तोहफा मिलने जा रहा है. पीएम मोदी सरसावा एयर फ़ोर्स स्टेशन पर नवनिर्मित सिविल एयरपोर्ट के रूप में सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर यानि कल रविवार को सरसावा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करने जजा रहे हैं. सरसावा क्षेत्र में नवनिर्मित सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि तय होने के बाद अब एयरपोर्ट प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन को शासन से मिले कार्यक्रम में बताया गया, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 20 अक्टूबर को सिविल एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र प्राचीन नगरी वाराणसी में स्थित सिविल एयरपोर्ट को विस्तारीकरण के बाद अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया गया है. जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरूकरने की तैयारी की जा रही है. इसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ही सरसावा के सिविल एयरपोर्ट का भी शाम चार बजे वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को भव्य रूप देने के लिए सिविल एयरपोर्ट सरसावा के परिसर में पंडाल लगाया जा रहा है.जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले एयरपोर्ट के उद्घाटन का लाइव प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

वर्चुअल उद्घाटन में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया है. सिविल एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सरसावा के कुछ जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण भी भेजा गया है. इससे पहले भी पिछले महीने सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए 23 सितंबर की तिथि तय की गई थी. लेकिन, किन्हीं कारणों से उद्घाटन की तिथि में संशोधन कर 21 अक्टूबर की तारीख तय की गई. उद्धघाटन तिथि में केंद्र सरकार की ओर से एक बार फिर तिथि में बदलाव किया गया.20 अक्टूबर रविवार की शाम चार बजे उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया है.

इसे भी पढ़े-आगरा सिविल एन्क्लेव; PM मोदी कल करेंगे शिलान्यास, इंटरनेशनल फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान, पढ़िए कब तक बनकर होगा तैयार, क्या है खासियत

65 एकड़ में बनाए गए एयरपोर्ट:जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया, कि रविवार को सिविल एयरपोर्ट परिसर में दोपहर तीन बजे कार्यक्रम शुरू होगा. एक घंटे बाद चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से वर्चुअली इसका उद्घाटन करेंगे.सरसावा में सिविल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है, लेकिन उड़ान के लिए अभी इंतजार करना होगा. उड़ान संचालित करने वाली एविएशन कंपनी अभी उड़ान के लिए नहीं आई है, साथ ही स्थानीय प्रशासन और एयरपोर्ट अधिकारियों को भी उड़ान का कोई शेड्यूल नहीं मिला है. दरअसल, सरसावा में सिविल एयरपोर्ट 65 एकड़ में बना है, जिसमें बोर्डिंग पास, कैंटीन, यात्री लाउंज और कार्यालय आदि की व्यवस्था होगी. एक साथ दो विमानों के खड़े होने के लिए एप्रन (प्लेटफॉर्म) बनाया गया है.

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि एयरपोर्ट पर 50 कारों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. रुड़की-पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग-344 पर गांव अहमदपुर सरसावा के पास से सिविल एयरपोर्ट तक डेढ़ किलोमीटर लंबी चार लेन की सीधी सड़क डिवाइडर सहित बनाई गई है. इसे चुनने का सबसे बड़ा कारण यह रहा, कि सिविल एयरपोर्ट में रनवे का निर्माण नहीं किया जाएगा. विमानों को उड़ाने के लिए भारतीय वायुसेना के पहले से बने रनवे का इस्तेमाल किया जाएगा. एयरफोर्स स्टेशन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर का इस्तेमाल अस्थाई तौर पर सिविल एयरपोर्ट के लिए किया जाएगा. आपातकालीन स्थितियों में एयरफोर्स का फायर स्टेशन सेवाएं देगा. एयरपोर्ट पर यात्री विमानों के संचालन के लिए रनवे का निर्माण नहीं किया जाना है. सिविल एयरपोर्ट के पास पहले से ही एयरफोर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे रनवे का इस्तेमाल यात्री विमानों की उड़ानों के लिए किया जाएगा.

यह भी पढ़े-कानपुर वालों को KDA दीपावली पर देगा गिफ्ट; चकेरी एयरपोर्ट के पास मिलेगा प्लॉट खरीदने का मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.