ETV Bharat / state

पीएम मोदी 25 को आएंगे जोधपुर, इस कार्यक्रम में लेंगे भाग, शेखावत ने कही ये बात - Minor Rape case

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को सर्किट हाउस में दी. साथ ही उन्होंने 2 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को सख्त सजा दिलवाने की बात कही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat Rajasthan (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 7:04 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को जोधपुर आ रहे हैं. पीएम मोदी राजस्थान हाईकोर्ट के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को जोधपुर पहुंचे थे. उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए लोगों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पीएम के आने की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट अमृत काल में प्रवेश कर रहा है. इस उपलक्ष में पूरे वर्ष हुए आयोजन का समापन भी होगा. पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरा मारवाड़ तैयार है. इस दौरान शेखावत ने रविवार को मासूम के साथ हुई दरिंदगी के मामले में कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. फिलहाल बच्ची का उपचार चल रहा है. पुलिस के अधिकारियों से बात हुई है. जल्द से जल्द चालान पेश कर आरोपी को सख्त सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें. जोधपुर में इंसानियत शर्मसार, बच्ची से हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार - rape with minor

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भारत न्याय संहिता लागू की है, उसके अनुरूप ऐसे मामलों में त्वरित कठोर दंड देने के प्रावधान किए गए हैं. इसके अनुरूप ही कार्रवाई की जा रही है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने उदयपुर की घटना को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए समाज से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. बता दें कि शहर के देवनगर थाना क्षेत्र में एक खानाबदोश परिवार की दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया. आरोपी ने वारदात को अंजाम देकर बच्ची को कुएं के पास घायल हालत में छोड़ दिया था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को जोधपुर आ रहे हैं. पीएम मोदी राजस्थान हाईकोर्ट के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को जोधपुर पहुंचे थे. उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए लोगों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पीएम के आने की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट अमृत काल में प्रवेश कर रहा है. इस उपलक्ष में पूरे वर्ष हुए आयोजन का समापन भी होगा. पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरा मारवाड़ तैयार है. इस दौरान शेखावत ने रविवार को मासूम के साथ हुई दरिंदगी के मामले में कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. फिलहाल बच्ची का उपचार चल रहा है. पुलिस के अधिकारियों से बात हुई है. जल्द से जल्द चालान पेश कर आरोपी को सख्त सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें. जोधपुर में इंसानियत शर्मसार, बच्ची से हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार - rape with minor

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भारत न्याय संहिता लागू की है, उसके अनुरूप ऐसे मामलों में त्वरित कठोर दंड देने के प्रावधान किए गए हैं. इसके अनुरूप ही कार्रवाई की जा रही है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने उदयपुर की घटना को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए समाज से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. बता दें कि शहर के देवनगर थाना क्षेत्र में एक खानाबदोश परिवार की दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया. आरोपी ने वारदात को अंजाम देकर बच्ची को कुएं के पास घायल हालत में छोड़ दिया था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Last Updated : Aug 19, 2024, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.