ETV Bharat / state

मन की बात में PM मोदी ने की रोहतक की महिलाओं की तारीफ, बोले - "कपड़ों पर रंगों का जादू बिखेर कमा रहीं लाखों रुपए" - Rohtak in PM Modi Mann ki Baat

PM Modi praised the women of Rohtak in Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा के रोहतक के लाखनमाजरा गांव की महिलाओं का खास तौर पर जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हथकरघा उद्योग की तारीफ करते हुए कहा कि ये महिलाएं आज आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़कर इन महिलाओं ने अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार किया है.

PM Modi praised the women of Rohtak in Mann Ki Baat said they are earning lakhs of rupees by spreading the magic of colors on clothes
PM मोदी ने रोहतक की महिलाओं की तारीफ की (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 28, 2024, 9:23 PM IST

रोहतक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा के रोहतक की महिलाओं की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने इस दौरान रोहतक के उन्नति स्वयं सहायता समूह का जिक्र किया.

कपड़ों पर रंगों के जादू से लाखों रुपए : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आइए ऐसे रंगों की बात करें, जिसने रोहतक की 250 से ज्यादा महिलाओं के जीवन में खुशहाली भर दी है. रंग हथकरघा उद्योग से जुड़ी ये महिलाएं पहले छोटी-छोटी दुकानें चलाकर और छोटा-मोटा काम करके गुजारा करती थीं. लेकिन आगे बढ़ने की चाहत सभी में होती है. इसलिए उन्होंने उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ने का फैसला किया. इस समूह से जुड़कर उन्होंने ब्लॉक प्रिंटिग और रंगाई की ट्रेनिंग ली. कपड़ों पर रंगों का जादू बिखेरने वाली ये महिलाएं आज लाखों रुपये कमा रही हैं. इनके द्वारा बनाए गए बेड कवर, साड़ियां और दुपट्टों की बाजार में काफी ज्यादा डिमांड है. रोहतक की इन महिलाओं की तरह देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाली बाकी महिलाएं भी हथकरघा को लोकप्रिय बनाने में लगी हुई हैं.

PM Modi praised the women of Rohtak in Mann Ki Baat said they are earning lakhs of rupees by spreading the magic of colors on clothes
मन की बात में रोहतक की महिलाओं का जिक्र (Etv Bharat)

मेहनत से बदल डाली किस्मत : दरअसल लाखनमाजरा क्षेत्र की ये महिलाएं किसी समय सिर्फ घर-गृहस्थी तक ही सीमित थी, लेकिन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ते ही उनके जीवन की दिशा पूरी तरह बदल गई. इन महिलाओं ने उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर अपने उत्पाद तैयार किए. अब ये ब्लॉक प्रिंटिंग के जरिए आत्मनिर्भर बन गई हैं. वे ग्राहकों के ऑर्डर पर सामान को खुद घरों तक पहुंचा रही हैं. उत्पादन से लेकर बिक्री, आपूर्ति तक सारा काम वे खुद ही कर रही हैं. उन्नति स्वयं सहायता समूह की प्रमुख मानता शर्मा ने इस बात पर खुशी जताई कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में उनकी मेहनत की सराहना की है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक विनोद धनखड़ का कहना है कि मिशन का उद्देश्य गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उनकी गरीबी को दूर करते हुए आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है.

PM Modi praised the women of Rohtak in Mann Ki Baat said they are earning lakhs of rupees by spreading the magic of colors on clothes
रोहतक का उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप (Etv Bharat)

"पीएम मोदी ने उत्साह बढ़ाया" : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री के मन की बात में रोहतक का जिक्र वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि " रोहतक में रंगों का जादू बिखेर कर 'उन्नति' की एक नई गाथा लिख रहीं हरियाणा की हमारी माताओं-बहनों का लोकप्रिय 'मन की बात' कार्यक्रम में उल्लेख कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्साहवर्धन किया है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर स्तर पर स्टार्टअप और सेल्फ हेल्प ग्रुप को बढ़ावा देने का ही आज ये नतीजा है कि रोहतक जैसे छोटे शहर में रहने वाली ढाई सौ महिलाओं ने साथ जुड़कर और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का गौरव हासिल किया है. हरियाणा सरकार की नीतियां सदैव ही इस तरह के प्रयासों को गति और सहयोग देने की रही है. विकसित भारत के निर्माण में हरियाणा का योगदान अविस्मरणीय होने वाला है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई

ये भी पढ़ें : कौन हैं बलराज पंवार, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में बढ़ाया हरियाणा का मान, जानिए कैसे अपने हौसले से पार की हर बाधा ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM ने महिला रेसलर अंशु मलिक को भेजा 5 किलो देसी घी, पेरिस ओलंपिक के लिए दी शुभकामनाएं

रोहतक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा के रोहतक की महिलाओं की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने इस दौरान रोहतक के उन्नति स्वयं सहायता समूह का जिक्र किया.

कपड़ों पर रंगों के जादू से लाखों रुपए : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आइए ऐसे रंगों की बात करें, जिसने रोहतक की 250 से ज्यादा महिलाओं के जीवन में खुशहाली भर दी है. रंग हथकरघा उद्योग से जुड़ी ये महिलाएं पहले छोटी-छोटी दुकानें चलाकर और छोटा-मोटा काम करके गुजारा करती थीं. लेकिन आगे बढ़ने की चाहत सभी में होती है. इसलिए उन्होंने उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ने का फैसला किया. इस समूह से जुड़कर उन्होंने ब्लॉक प्रिंटिग और रंगाई की ट्रेनिंग ली. कपड़ों पर रंगों का जादू बिखेरने वाली ये महिलाएं आज लाखों रुपये कमा रही हैं. इनके द्वारा बनाए गए बेड कवर, साड़ियां और दुपट्टों की बाजार में काफी ज्यादा डिमांड है. रोहतक की इन महिलाओं की तरह देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाली बाकी महिलाएं भी हथकरघा को लोकप्रिय बनाने में लगी हुई हैं.

PM Modi praised the women of Rohtak in Mann Ki Baat said they are earning lakhs of rupees by spreading the magic of colors on clothes
मन की बात में रोहतक की महिलाओं का जिक्र (Etv Bharat)

मेहनत से बदल डाली किस्मत : दरअसल लाखनमाजरा क्षेत्र की ये महिलाएं किसी समय सिर्फ घर-गृहस्थी तक ही सीमित थी, लेकिन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ते ही उनके जीवन की दिशा पूरी तरह बदल गई. इन महिलाओं ने उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर अपने उत्पाद तैयार किए. अब ये ब्लॉक प्रिंटिंग के जरिए आत्मनिर्भर बन गई हैं. वे ग्राहकों के ऑर्डर पर सामान को खुद घरों तक पहुंचा रही हैं. उत्पादन से लेकर बिक्री, आपूर्ति तक सारा काम वे खुद ही कर रही हैं. उन्नति स्वयं सहायता समूह की प्रमुख मानता शर्मा ने इस बात पर खुशी जताई कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में उनकी मेहनत की सराहना की है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक विनोद धनखड़ का कहना है कि मिशन का उद्देश्य गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उनकी गरीबी को दूर करते हुए आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है.

PM Modi praised the women of Rohtak in Mann Ki Baat said they are earning lakhs of rupees by spreading the magic of colors on clothes
रोहतक का उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप (Etv Bharat)

"पीएम मोदी ने उत्साह बढ़ाया" : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री के मन की बात में रोहतक का जिक्र वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि " रोहतक में रंगों का जादू बिखेर कर 'उन्नति' की एक नई गाथा लिख रहीं हरियाणा की हमारी माताओं-बहनों का लोकप्रिय 'मन की बात' कार्यक्रम में उल्लेख कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्साहवर्धन किया है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर स्तर पर स्टार्टअप और सेल्फ हेल्प ग्रुप को बढ़ावा देने का ही आज ये नतीजा है कि रोहतक जैसे छोटे शहर में रहने वाली ढाई सौ महिलाओं ने साथ जुड़कर और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का गौरव हासिल किया है. हरियाणा सरकार की नीतियां सदैव ही इस तरह के प्रयासों को गति और सहयोग देने की रही है. विकसित भारत के निर्माण में हरियाणा का योगदान अविस्मरणीय होने वाला है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई

ये भी पढ़ें : कौन हैं बलराज पंवार, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में बढ़ाया हरियाणा का मान, जानिए कैसे अपने हौसले से पार की हर बाधा ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM ने महिला रेसलर अंशु मलिक को भेजा 5 किलो देसी घी, पेरिस ओलंपिक के लिए दी शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.