रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 02 अक्टूबर को हजारीबाग आगमन को लेकर गुरुवार को भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह समेत कई भाजपा नेता ने कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान का निरीक्षण कर जायजा लिया.
इससे पहले सभी नेताओं ने झारखंड पुलिस एकेडमी के हेलीपैड और विनोबा भावे विश्वविद्यालय के ग्राउंड का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम स्थल पर टेंट-पंडाल का कार्य शुरू हो चुका है. स्थल निरीक्षण के बाद राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि झारखंड प्रांत के सभी 6 मंडलों में भाजपा के संगठन के दृष्टि से चल रही परिवर्तन यात्रा के समापन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हजारीबाग में होने जा रहा है.
भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ राज्य की जनता के लिए अपार हर्ष और उत्साह की बात है कि उनके प्रिय नेता जिनके हृदय में झारखंड बसता है वो फिर से झारखंड आ रहें हैं.
वहीं, हजारीबाग से बीजेपी के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के लिए हमेशा उपहारों और योजनाओं की सौगात लेकर आते हैं. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता पीएम को सुनने के लिए आतुर है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जनसैलाब देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री का हजारीबाग दौरा ऐतिहासिक होगा.
ये भी पढ़ें-