दमोह। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का धुंआधार प्रचार जारी है. हर एक सीट पर जीत के लिए प्लान तैयार है. ऐसा कहा जा रहा है कि जहां-जहां बीजेपी के कमजोर या नए प्रत्याशी हैं वहां बीजेपी के स्टार प्रचारकों के साथ पीएम मोदी भी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी 19 अप्रैल को दमोह पहुंच रहे हैं. यहां प्रचार के लिए मेगा प्लान तैयार किया गया है. दमोह से भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी चुनावी मैदान में हैं.
ग्राम पंचायत इमलाई में होगी सभा
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है. लिहाजा भाजपा किसी भी सीट को हल्के में नहीं ले रही है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरे जोर शोर के साथ प्रत्येक सीट पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वह 19 तारीख को दमोह आ रहे हैं. इस बार भी उनकी सभा ठीक उसी स्थान पर होगी जहां पिछली बार हुई थी. दमोह से करीब 5 किमी दूर ग्राम पंचायत इमलाई में यह सभा होना है.
पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो चुका है. प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को दोपहर 1:15 पर खजुराहो पहुचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 1:45 पर इमलाई ग्राम में बनाए गए अस्थाई हैलीपेड पर पहुंचेंगे. दोपहर 1:50 मिनट पर मंच पर पहुंचेंगे. 1:55 से उनका उद्बोधन शुरू होगा. 2:40 पर उनका भाषण समाप्त होगा. इसके बाद वह जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं से करीब 70 से 75000 लोगों के सभा में पहुंचने की उम्मीद है. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.