रोहतास: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 1 जून को काराकाट लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है, इसको लेकर सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. काराकाट लोकसभा सीट बेहद रोचक हो गई हैं. शनिवार को कारकाट में पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है. महिलाएं उनके आगमन को लेकर मांगलिक गीत व भजन गा रही हैं.
पीएम मोदी को लेकर महिलाओं में उत्साह: पीएम मोदी की लोकप्रियता काराकाट में सिर चढ़कर बोल रही है. महिलाएं कहती है कि प्रधानमंत्री के काराकाट की धरती पर आने पर हम सब धन्य हो गए हैं. महिलाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हम सब उत्साहित हैं.
"कल सुबह 6 बजे ही चाय पीकर सभास्थल पर निकल जाएंगे. हमारे राम आ रहें हैं. हमारे राम के आने की खुशी में हम सभी गीत भी गुनगुना रहे हैं." -शकुंतला देवी स्थानीय महिला
"देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हम सभी तैयार हैं. उनके स्वागत को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है. अगर कोई देश भर में रियल हीरो है तो वो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है." -अंजू लता, स्थानीय महिला
मांगलिक गा रही हैं गीत व भजन: काराकाट की सरजमीं पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा है.जिसे लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. यहां महिलाएं पीएम मोदी के आगमन को लेकर मांगलिक गीत व भजन गा रही हैं तथा उनके स्वागत को लेकर तैयारियों में जुटी है महिलाएं उनके स्वागत में वंदन गीत गा रही है. पीएम मोदी के भाषण को सुनने के लिए भारी संख्या में महिलाएं सभा स्थल पर पहुंचेंगी.
"पीएम मोदी के आगमन को लेकर हम महिलाओं में उत्साह है. काराकाट की धरती पर प्रधानमंत्री जी का स्वागत है. हम सभी पलके बिछा कर उनके स्वागत में कल खड़ी होंगी क्योंकि नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए बहुत कार्य किया है हमे आत्मनिर्भर बनाया है."-रंजीता कुमारी, स्थानीय
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला: पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में. काराकाट से एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं. महागठबंधन की ओर से सीपीआई (एमएल) के राजाराम सिंह मैदान में हैं. पवन सिंह के कारण वहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. काराकाट में सातवें और अंतिम फेज में 1 जून को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें
'आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है..' BJP से निकाले जाने के बाद पवन सिंह का ऐलान ए जंग - Pawan Singh