आगरा : ऐतिहासिक शहर मेट्रो सिटी बन गया. तय समय से नौ माह पहले कोलकाता से पीएम मोदी आगरा मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण किया. इसके बाद सीएम योगी ने भूमिगत ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सात मार्च से आगरा मेट्रो में जनता के साथ ही देशी और विदेशी पर्यटक रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सफर कर सकेंगे. गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाद आगरा में भी मेट्रो सेवा की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ यह मेट्रो सेवा वाला सूबे का छठवां शहर बन गया है.
सीएम योगी ने किया ताजमहल मेट्रो स्टेशन का अवलोकन : आगरा मेट्रो के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सीएम योगी लखनऊ से बुधवार सुबह 9:40 बजे ताजमहल स्टेशन पर पहुंचे. सीएम योगी ताजमहल मेट्रो स्टेशन का अवलोकन किया. स्टेशन के कोनकोर्स में बने मंच पर पहुंचे. यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने सीएम को स्मृति चिह्न भेंट किया.
सीएम योगी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचे. करीब 10:21 बजे वर्चुअली कोलकाता से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णय और पीएम मोदी जुड़े. पीएम मोदी ने वर्चुअली रूप से आगरा मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया.
10: 41 बजे सीएम योगी ताजमहल मेट्रो स्टेशन से ताज पूर्वी गेट स्टेशन तक यात्रा की. सीएम योगी मेट्रो से ही ताज महल का दीदार किया. यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के सभी छह स्टेशनों के बीच संचालित हो जाएगी.
सीएम योगी के साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इसके बाद सीएम योगी ने मेट्रो से 7 मिनट तक सफर भी किया. उन्होंने मेट्रो से ही ताजमहल को निहारा. इस दौरान लोगों ने खूब सेल्फी ली. मगर, आगरा मेट्रो के उदघाटन के दौरान स्थानीय लोगों को पुलिस और प्रशासन की बदइंतजामी की वजह से जाम में जूझना पड़ा.
90 किमी प्रतिघंटा रहेगी स्पीड : आगरा में प्राॅयोरिटी काॅरिडोर के छह किलोमीटर लंबे ट्रैक पर फर्स्ट फेज में मेट्रो सफर कराएगी. इसमें छह मेट्रो स्टेशन हैं. इनमें ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. आगरा में मेट्रो की अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. मेट्रो की निगरानी सीसीटीवी कैमरे, एआई तकनीकी के साथ ही एसएसएफ के जवान करेंगे.
सीएम ने विजिटर बुक में दी प्रतिक्रिया : सीएम योगी ने आगरा मेट्रो के उद्घाटन के बाद सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है. यहां पर 6 शहरों में मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है. देश में सबसे तेज गति से आगरा मेट्रो का काम हुआ है. आगरा मेट्रो से ब्रज की जनता के साथ ही देशी और विदेशी मेहमानों को लाभ मिलेगा. ये होली से पहले ब्रज की जनता के लिए एक तोहफा है. उन्होंने विजिटर बुक पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इसमें उन्होंने मेट्रो सेवा की शुरुआत की शुभकामनाएं भी दीं.
ताजनगरी में मेट्रो स्टेशन रिकॉर्ड 11 महीने में बने : यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि आगरा मेट्रो ट्रेन के 6 किमी लंबा प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन भूमिगत स्टेशन का निर्माण रिकॉर्ड 11 महीने में पूरा हो गया है. देश की किसी भी मेट्रो ट्रेन के प्रोजेक्ट के मुकाबले आगरा में तेजी से कार्य हुआ है.
6 फरवरी 2023 को सीएम योगी ने टनल बोरिंग मशीन का उद्घाटन किया था. इसके तहत ताजमहल स्टेशन, आगरा किला स्टेशन और मनकामेश्वर मंदिर भूमिगत स्टेशन का निर्माण इस साल जनवरी में पूरा हो गया. प्रायोरिटी कॉरिडोर में ताज पूर्वी, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता और फतेहाबाद रोड स्टेशन एलिवेटेड स्टेशन हैं.
ये होंगे स्टेशन और किराया : यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि लखनऊ और कानपुर की तरह आगरा मेट्रो का किराया प्रस्तावित है. आगरा में एक स्टेशन के बीच सफर करने के लिए 10 रुपए किराया रहेगा. दो स्टेशन तक के लिए 15 रुपए किराया रहेगा. इसके साथ ही छह स्टेशन तक सफर का किराया 30 रुपए होगा. आगरा मेट्रो का टाइम टेबल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक का रहेगा.
मेट्रो की अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा : आगरा में मेट्रो के छह किलोमीटर लंबे प्रॉयोरिटी कॉरिडोर में तीन कोच मेट्रो चलेगी. इसमें अधिकतम 973 यात्रियों की क्षमता होगी. आगरा मेट्रो की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा है. लेकिन, 70 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मेट्रो चलेगी.
एसएसएफ के 150 जवान करेंगे मेट्रो की सुरक्षा : स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के 150 जवान मेट्रो ट्रेन की सुरक्षा करेंगे. जिन छह स्टेशन (3 भूमिगत, 3 एलिवेटेड) के बीच आगरा मेट्रो का संचालन हो रहा है. उन सभी स्टेशन पर तीन शिफ्टों में जवान ड्यूटी करेंगे.
मेट्रो डिपो पर भी जवानों की ड्यूटी रहेगी. मेट्रो स्टेशन पर यात्री, उनके सामान की चेकिंग के साथ ही हर संदिग्ध व्यक्ति के साथ ही सामान पर नजर रहेगी. मेट्रो स्टेशन पर किसी का सामान चोरी न हो, यात्रियों के साथ अभद्रता, छेड़खानी की घटना न हो. इस पर भी जवान नजर रखेंगे.
एआई से होगी निगरानी : आगरा में मेट्रो स्टेशन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से निगरानी की जाएगी. यदि मेट्रो स्टेशन पर कोई भी सामान 5 मिनट से ज्यादा समय तक रखा रह जाता है तो एआई की मदद से अलर्ट जारी होगा. अलार्म बजने पर सुरक्षा टीम पहुंच कर लावारिस सामान को देखेगी.
पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास : 7 दिसंबर-2020 को पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया था. आगरा मेट्रो परियोजना 8379 करोड़ रुपए की है. यूपीएमआरसी ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपए का ऋण लिया है. यूपीएमआरसी की आगरा में करीब 29.4 किलोमीटर लंबे के दो काॅरिडोर में 28 मेट्रो चलाने की है.
आगरा में 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक : ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है. इसमें 27 स्टेशन होंगे. पहला मेट्रो कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14.25 किमी लंबा है. इसमें 13 स्टेशन हैं.
इस कॉरिडोर में छह एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं. इसके प्रायोरिटी ट्रैक बनाने का काम फतेहाबाद रोड से जामा मस्जिद तक तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 15.40 किमी. लंबा है. इसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.
पहला कॉरिडोर: सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट के स्टेशन : सिकंदरा,गुरु का ताल, आईएसबीटी बस स्टैंड, आरबीएस डिग्री कॉलेज, राजा की मंडी, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा का किला, ताज महल पश्चिमी गेट, फतेहाबाद रोड, बसई, ताज ईस्ट गेट.
दूसरा कॉरिडोर : आगरा कैंट से कालिंदी विहार के स्टेशन : आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, आगरा जिला कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), संजय प्लेस, एमजी रोड, नेहरू नगर, सुल्तान गंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समीति, कालिंदी विहार.
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पर नजर : 8379 करोड़ रुपए का मेट्रो प्रोजेक्ट. 4300 करोड़ रुपए का ऋण यूरोपियन निवेश बैंक. 1820 करोड़ रुपए से बन रहे सात भूमिगत स्टेशन. 273 करोड़ रुपए से बन रहे तीन एलिवेटिड स्टेशन. 112 करोड़ रुपए से बन रही पीएसी मैदान में डिपो.
29 किमी. लंबाई के दो मेट्रो कॉरिडोर बनेंगे शहर में. 27 मेट्रो स्टेशन दो मेट्रो कॉरिडोर के ट्रैक पर बनेंगे. 20 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड स्टेशन.
मेट्रो की यह है खासियत : 45 करोड़ रुपये की तीन कोच की एक मेट्रो है. 973 यात्री एक मेट्रो में सफर कर सकेंगे. आगरा का मेट्रो ट्रैक बिना गिट्टी वाला है. बिजली की आपूर्ति के लिए थर्ड रेल लाइन बिछी है. मेट्रो में बिजली जनरेटिंग ब्रेक सिस्टम लगा हुआ है.
25 सीसीटीवी कैमरे एक मेट्रो कोच में लगे हैं. मेट्रो में बेहतरीन डिस्प्ले बोर्ड भी लगा होगा. मेट्रो का पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी बेहतरीन है. मेट्रो का संचालन पीएसी डिपो में बने कंट्रोल रूम से होगा.
स्टेशन की खासियत : प्रत्येक स्टेशन में बेहतरीन पेंटिंग है. स्टेशन परिसर में आसपास के क्षेत्रों के नाम भी अंकित होंगे. प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. मेट्रो स्टेशन पर 20 मिनट ही रुकने की अनुमति है.
एक स्टेशन में 28 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. प्रत्येक स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा विशेष सुरक्षा बल के कंधों पर है.
निर्माणाधीन भूमिगत ट्रैक : 6.6 मीटर व्यास की भूमिगत टनल है. 55 टन मिट्टी एक मीटर की खोदाई से निकली. 5 डिब्बों की ट्रेन मिट्टी को बाहर लेकर आती है. 4 टनल बोरिंग मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. 90 मीटर लंबी टनल बोरिंग मशीन होती है. 10 मीटर की खोदाई में 23 घंटे लगते हैं. 65 से 70 फीट गहरी टनल खोदी जा रही है.
88 एस्केलेटर्स आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में लगे होंगे. 88 लिफ्ट मेट्रो प्रोजेक्ट में लगेंगी. 28 मेट्रो का संचालन किया जाएगा, तीस किमी में होगा.
ये है किराया सूची : 0-1 स्टेशन तक 10 रुपये, 1-2 स्टेशन तक 15 रुपये, 2-6 स्टेशन तक 20 रुपये, 6-9 स्टेशन तक 30 रुपये, 9-13 स्टेशन तक 40 रुपये, 13-17 स्टेशन तक 50 रुपये. 17 से अधिक स्टेशन के लिए 60 रुपये.
यह भी जानें : 18 अगस्त 2021 को मेट्रो का पहला पिलर कैप रखा गया. 31 अगस्त 2021 को पहला टी गर्डर रखा गया. 12 नवंबर 2021 को पहला यू-गर्डर रखा गया. 8 जुलाई 2022 को एलीवेटेड ट्रैक को बिछाने की शुरुआत हुई. 8 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो का पहला लुक जारी किया. 4 फरवरी 2023 को पहली मेट्रो पीएसी मैदान स्थित डिपो में पहुंची.
यह भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट, 3 बच्चों समेत 5 की जलकर मौत, 4 गंभीर