वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे. 5 घंटे तक प्रधानमंत्री ने बनारस को एक के बाद एक कई सौगातें दीं. सबसे बड़ी सौगात यूपी के सबसे बड़े आई हॉस्पिटल के रूप में मिली तो उसके बाद पीएम ने बनारस से ही देश के अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग शहरों को नए एयरपोर्ट और पुराने एयरपोर्ट के रेनोवेशन का तोहफा भी दिया. बनारस को 2870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले नए एयरपोर्ट की सौगात मिली तो 200 करोड़ की लागत से तैयार हो चुके स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का लोकार्पण भी हुआ, जो आने वाले समय में पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. फिलहाल वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो चुके हैं, लेकिन 5 घंटे तक प्रधानमंत्री ने ताबड़तोड़ सौगातें देकर यूपी और देश के लोगों की दीपावली को खास बना दिया. इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना भी साधा.
आज आरोग्य से जुड़ी भारत की रणनीति के पांच स्तंभ हैं-
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 20, 2024
1. प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, यानी बीमारी होने से पहले का बचाव।
2. समय पर बीमारी की जांच।
3. मुफ्त और सस्ता इलाज, सस्ती दवाएं।
4. छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर करना।
5. स्वास्थ्य सेवा में टेक्नोलॉजी का विस्तार।
-… pic.twitter.com/bQUoSCveVi
शंकरा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का तोहफा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले काशीवासियों को 90 करोड़ रुपए से बने आर झुनझुनवाला शंकरा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का तोहफा दिया. कांची कामकोटि पीठम कांचीपुरम तमिलनाडु के 70वें जगद्गुरु पीठाधिपति जगद्गुरु श्री शंकरा विजयेंद्र सरस्वती की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन कर सौगात दी. प्रधानमंत्री ने चिकित्सालय के पूरे परिसर एवं व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. कहा कि इस पावन महीने में काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि तमसो मा ज्योतिर्गमय यानी अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो. यह हॉस्पिटल वाराणसी और इस क्षेत्र के आने वाले लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा.
मैं बनारस का सांसद होने के नाते जब यहां की प्रगति देखता हूं तो संतोष होता है।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 20, 2024
काशी को शहरी विकास की मॉडर्न सिटी बनाने का सपना हम सबने साथ मिलकर देखा है। एक ऐसा शहर जहां विकास भी हो रहा है और विरासत भी संरक्षित हो रही है।
आज काशी की पहचान... बाबा विश्वनाथ के भव्य और दिव्य धाम से… pic.twitter.com/1erucVtv2F
पहले काशी को उसके हाल पर छोड़ दिया गया था। इसलिए आज मैं हर काशीवासी के सामने एक सवाल उठा रहा हूं-
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 20, 2024
आखिर वो कौन-सी मानसिकता है जिसके चलते पहले काशी को विकास से वंचित रखा गया। 10 साल पहले की स्थिति याद कीजिए... बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता था।
इसका जवाब है- परिवारवाद और… pic.twitter.com/rQuadkfPQJ
75,000 नई मेडिकल सीट : पीएम ने कहा कि देश में एम्स, मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के साथ छोटे शहरों में अस्पताल खोले गए हैं. मेडिकल कॉलेज में नई सीट भी जोड़ी गई है. आने वाले सालों में 75,000 नई मेडिकल सीटें जुड़ेंगी. लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जा रही है. ई-संजीवनी में 30 करोड़ लोग ऑनलाइन परामर्श ले चुके हैं. कहा कि बिहार में भी एक शंकरा आई हॉस्पिटल खोलना चाहिए, इससे यहां के रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीमारी गरीब को और गरीब बनाती है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने वाराणसी में आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 20, 2024
यह अस्पताल वाराणसी और उसके आस-पास के क्षेत्रों के रोगियों को विभिन्न नेत्र स्थितियों के लिए व्यापक परामर्श और उपचार प्रदान करेगा। #KashiKaVikasModiKeSaath pic.twitter.com/LW32SVKNoO
आज भारत के सामने परिवारवादी राजनीति का बहुत बड़ा खतरा है। ये परिवारवादी सबसे ज्यादा नुकसान देश के युवाओं को करते हैं। ये कभी भी युवाओं को मौका देने में विश्वास नहीं करते।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 20, 2024
इसलिए, मैंने लालकिले से एक आह्वान किया है- मैं देश के एक लाख ऐसे नौजवानों को राजनीति में लाऊंगा, जिनके… pic.twitter.com/ecY678HDxZ
टीकाकरण का ग्राफ बढ़ा : कहा कि 10 साल पहले देश में टीकाकरण का ग्राफ 60% तक का था. बहुत से बच्चे टीकाकरण के दायरे में नहीं थे. हर साल टीकाकरण का ग्राफ 1 प्रतिशत बढ़ रहा था, अगर ऐसा ही रहता तो बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाने में 40 से 50 साल लग जाते. यह देश की नई पीढ़ी के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा था. अब सरकार की ओर से बच्चों का टीकाकरण का कवरेज बढ़ाया दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कैंसर की दवाओं के साथ ही स्टंट, इंप्लांट का दाम भी कम कर दिया गया.
काशी की पहचान अनंतकाल से धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही है।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 20, 2024
अब काशी, यूपी के, पूर्वाचल के बड़े आरोग्य केंद्र, हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा है।
मोक्षदायिनी काशी अब नवजीवन-दायिनी भी बन रही है।
- पीएम श्री @narendramodi #KashiKaVikasModiKeSaath pic.twitter.com/cWe45uPflb
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन से काशी की सेवा और विकास के अभियान में एक नई कड़ी जुड़ गई है. इससे पूर्व शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती ने कहा कि समाज में व्यक्ति भी मुख्य है और व्यक्तित्व भी मुख्य है. सबको जोड़ने का नेता भी चाहिए. विश्व में बहुत बड़ा प्रजातंत्र है, अच्छे नेता ईश्वर कृपा से मिलते हैं. ईश्वर की कृपा की वजह से ही नरेंद्र दामोदरदास मोदी मिले हैं.
काशी की पहचान अनंतकाल से धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही है।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 20, 2024
अब काशी, यूपी के, पूर्वाचल के बड़े आरोग्य केंद्र, हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा है।
मोक्षदायिनी काशी अब नवजीवन-दायिनी भी बन रही है।
- पीएम श्री @narendramodi #KashiKaVikasModiKeSaath pic.twitter.com/cWe45uPflb
देश में विकास कार्यों की बहार : पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में विकास कार्यों की बहार आ गई है. देश के युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधा बढ़ते ही यहां के लोगों को रोजगार मिलने लगे. आज बनारस आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय था यूपी की सड़कें खस्ताहाली के लिए जानी जाती थीं. 2014 के बाद यूपी की सड़कें बन रही हैं. सड़कें चमचमा रही हैं. काशी नगरी के विकास और विरासत को लेकर काम किया जा रहा है. यहां गलियों से लेकर सुंदर घाट लोगों का मन मोह रहे हैं. देश में भाषाओं का भी विकास किया जा रहा है. पाली भाषा का विकास किया जा रहा है.
विकास में परिवारवाद : पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी पार्टियां देश के विकास में भी परिवारवाद कर रही थीं. भाजपा जो कहती है वह डंके के चोट पर करती है. अयोध्या में राम मंदिर का सपना भाजपा ने ही पूरा किया. महिलाओं को विधान और लोकसभा में आरक्षण की बात कही गई थी, जिसे हमने ही पूरा किया. भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाया, तीन तलाक के नाम पर वे न जानें कितने वर्षों से प्रताड़ित थीं. अंधकारमय जिंदगी जी रही थीं, सरकार ने महिलाओं को सिर ऊंचा कर चलने की हिम्मत दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य में एक लाख युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाया जाएगा. युवाओं से आह्वान किया कि इसके लिए वे आगे आएं और देश की तरक्की का हिस्सा बनें.
6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी के साथ ही प्रदेश एवं देशवासियों को 6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी. प्रधानमंत्री ने संसदीय क्षेत्र के सिगरा स्टेडियम समेत 380.13 करोड़ की लागत से तैयार 14 परियोजनाएं जनता के हवाले किया. इसके साथ ही रिंग रोड स्थित हरिहरपुर में निर्मित 90 करोड़ की लागत से तैयार आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय भवन का भी उद्धघाटन किया. वहीं 2870 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में शामिल नए टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्य व 4.17 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अराजीलाइन में एकडेमिक ब्लाक व गर्ल्स हास्टल निर्माण की नींव रखी. यह परियोजनाएं काशी के विकास को नए आयाम देंगे. खिलाड़ियों को माडल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मिलेगा तो वहीं जनता को चिकित्सा समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं. प्रो पुअर योजना से सारनाथ के पर्यटन विकास को फलक मिलेगा, तो वहीं सिपेट में तकनीकी छात्रों को प्रवास की बेहतर सुविधा उनके जीवन को संवारने में अहम भूमिका निभाएगा.
पीएम ने पूरी की डिमांड : वाराणसी में अर्जुन अवार्डी बास्केटबॉल की इंटरनेशनल प्लेयर प्रशांति सिंह की इस डिमांड को प्रधानमंत्री ने आज पूरा किया. प्रशांति सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा की क्योंकि खिलाड़ियों की बहुत सारी ज़रूरतें हैं और खिलाड़ी हमेशा डिमांड करते रहते हैं, लेकिन मेरी यह बात पूरी हुई, मेरा प्लेईंग करियर खत्म होने के बाद हुई. मैंने यह अपने पर्सनल डिमांड के रूप में नहीं मांगा था, जो बच्चे पूर्वांचल के हैं, जो दिल्ली, मुंबई तक नहीं जा सकते जो दूर नहीं जा पाते हैं, वह यहां पर अपने आप को इवेलुएट कर पाएं कि हम इस लायक हैं कि नहीं है. यह पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ी सौगात है. 300 किलोमीटर के दायरे में हमारे पास कोई भी इंटरनेशनल लेवल की फैसिलिटी नहीं थी, लेकिन अब आ गई है. प्रशांति ने बताया कि 9 नवंबर 2020 पोस्ट कोविद के दौरान यह डिमांड की थी.
खिलाड़ियों, खेल के लिए स्वर्णिम युग : ओलंपियन और इंडियन हॉकी टीम के ललित उपाध्याय ने प्रधानमंत्री के इस तोहफे को हर खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी चीज बताया. कहा कि आप सब लोग तो देख ही रहे हैं कि बनारस में अगर इतना बड़ा स्पोर्ट्स कंपलेक्स बना है, तो निश्चित तौर पर जितना प्रधानमंत्री को धन्यवाद दूं, उतना कम है, क्योंकि उन्होंने खेलों के लिए बहुत बड़ी सौगात दे दी. ललित ने कहा कि खिलाड़ियों को क्या चाहिए, अच्छा ग्राउंड चाहिए, अच्छे कोच चाहिए, सब कुछ मिल रहा है. मुख्यमंत्री जिस तरह से खिलाड़ियों के मेडल लाने पर नौकरी दे रहे हैं, यह कह सकता हूं कि यह खिलाड़ियों, खेल के लिए स्वर्णिम युग है. जो इंफ्रास्ट्रक्चर यहां तैयार हुआ है, वह ओलंपिक लेवल का तैयार हुआ है. चाहे वह बॉक्सिंग हो एथलीट हो, स्विमिंग हो, अब खिलाड़ियों पर डिपेंड करता है कि वह इस सुविधा को किस तरह से ग्रैब करते हैं.