ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने बनारस से दी 6700 करोड़ की योजनाओं की सौगात, बोले- सपा-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों परिवारवाद को देती हैं बढ़ावा - PM MODI IN BANARAS

काशी में 5 घंटे तक रुके पीएम ने दीं एक के बाद एक सौगात

पीएम मोदी ने बनारस से देश को दीं कई सौगातें.
पीएम मोदी ने बनारस से देश को दीं कई सौगातें. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 9:23 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 10:53 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे. 5 घंटे तक प्रधानमंत्री ने बनारस को एक के बाद एक कई सौगातें दीं. सबसे बड़ी सौगात यूपी के सबसे बड़े आई हॉस्पिटल के रूप में मिली तो उसके बाद पीएम ने बनारस से ही देश के अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग शहरों को नए एयरपोर्ट और पुराने एयरपोर्ट के रेनोवेशन का तोहफा भी दिया. बनारस को 2870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले नए एयरपोर्ट की सौगात मिली तो 200 करोड़ की लागत से तैयार हो चुके स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का लोकार्पण भी हुआ, जो आने वाले समय में पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. फिलहाल वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो चुके हैं, लेकिन 5 घंटे तक प्रधानमंत्री ने ताबड़तोड़ सौगातें देकर यूपी और देश के लोगों की दीपावली को खास बना दिया. इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना भी साधा.

शंकरा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का तोहफा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले काशीवासियों को 90 करोड़ रुपए से बने आर झुनझुनवाला शंकरा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का तोहफा दिया. कांची कामकोटि पीठम कांचीपुरम तमिलनाडु के 70वें जगद्गुरु पीठाधिपति जगद्गुरु श्री शंकरा विजयेंद्र सरस्वती की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन कर सौगात दी. प्रधानमंत्री ने चिकित्सालय के पूरे परिसर एवं व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. कहा कि इस पावन महीने में काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि तमसो मा ज्योतिर्गमय यानी अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो. यह हॉस्पिटल वाराणसी और इस क्षेत्र के आने वाले लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा.

75,000 नई मेडिकल सीट : पीएम ने कहा कि देश में एम्स, मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के साथ छोटे शहरों में अस्पताल खोले गए हैं. मेडिकल कॉलेज में नई सीट भी जोड़ी गई है. आने वाले सालों में 75,000 नई मेडिकल सीटें जुड़ेंगी. लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जा रही है. ई-संजीवनी में 30 करोड़ लोग ऑनलाइन परामर्श ले चुके हैं. कहा कि बिहार में भी एक शंकरा आई हॉस्पिटल खोलना चाहिए, इससे यहां के रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीमारी गरीब को और गरीब बनाती है.

टीकाकरण का ग्राफ बढ़ा : कहा कि 10 साल पहले देश में टीकाकरण का ग्राफ 60% तक का था. बहुत से बच्चे टीकाकरण के दायरे में नहीं थे. हर साल टीकाकरण का ग्राफ 1 प्रतिशत बढ़ रहा था, अगर ऐसा ही रहता तो बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाने में 40 से 50 साल लग जाते. यह देश की नई पीढ़ी के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा था. अब सरकार की ओर से बच्चों का टीकाकरण का कवरेज बढ़ाया दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कैंसर की दवाओं के साथ ही स्टंट, इंप्लांट का दाम भी कम कर दिया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन से काशी की सेवा और विकास के अभियान में एक नई कड़ी जुड़ गई है. इससे पूर्व शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती ने कहा कि समाज में व्यक्ति भी मुख्य है और व्यक्तित्व भी मुख्य है. सबको जोड़ने का नेता भी चाहिए. विश्व में बहुत बड़ा प्रजातंत्र है, अच्छे नेता ईश्वर कृपा से मिलते हैं. ईश्वर की कृपा की वजह से ही नरेंद्र दामोदरदास मोदी मिले हैं.

देश में विकास कार्यों की बहार : पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में विकास कार्यों की बहार आ गई है. देश के युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधा बढ़ते ही यहां के लोगों को रोजगार मिलने लगे. आज बनारस आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय था यूपी की सड़कें खस्ताहाली के लिए जानी जाती थीं. 2014 के बाद यूपी की सड़कें बन रही हैं. सड़कें चमचमा रही हैं. काशी नगरी के विकास और विरासत को लेकर काम किया जा रहा है. यहां गलियों से लेकर सुंदर घाट लोगों का मन मोह रहे हैं. देश में भाषाओं का भी विकास किया जा रहा है. पाली भाषा का विकास किया जा रहा है.

बनारस में खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों, खेल के लिए स्वर्णिम युग बताया. (Video Credit; ETV Bharat)
बनारस में खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों, खेल के लिए स्वर्णिम युग बताया. (Video Credit; ETV Bharat)

विकास में परिवारवाद : पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी पार्टियां देश के विकास में भी परिवारवाद कर रही थीं. भाजपा जो कहती है वह डंके के चोट पर करती है. अयोध्या में राम मंदिर का सपना भाजपा ने ही पूरा किया. महिलाओं को विधान और लोकसभा में आरक्षण की बात कही गई थी, जिसे हमने ही पूरा किया. भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाया, तीन तलाक के नाम पर वे न जानें कितने वर्षों से प्रताड़ित थीं. अंधकारमय जिंदगी जी रही थीं, सरकार ने महिलाओं को सिर ऊंचा कर चलने की हिम्मत दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य में एक लाख युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाया जाएगा. युवाओं से आह्वान किया कि इसके लिए वे आगे आएं और देश की तरक्की का हिस्सा बनें.

बनारस में पीएम मोदी ने दी कई सौगातें. (Video Credit; ETV Bharat)

6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी के साथ ही प्रदेश एवं देशवासियों को 6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी. प्रधानमंत्री ने संसदीय क्षेत्र के सिगरा स्टेडियम समेत 380.13 करोड़ की लागत से तैयार 14 परियोजनाएं जनता के हवाले किया. इसके साथ ही रिंग रोड स्थित हरिहरपुर में निर्मित 90 करोड़ की लागत से तैयार आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय भवन का भी उद्धघाटन किया. वहीं 2870 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में शामिल नए टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्य व 4.17 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अराजीलाइन में एकडेमिक ब्लाक व गर्ल्स हास्टल निर्माण की नींव रखी. यह परियोजनाएं काशी के विकास को नए आयाम देंगे. खिलाड़ियों को माडल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मिलेगा तो वहीं जनता को चिकित्सा समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं. प्रो पुअर योजना से सारनाथ के पर्यटन विकास को फलक मिलेगा, तो वहीं सिपेट में तकनीकी छात्रों को प्रवास की बेहतर सुविधा उनके जीवन को संवारने में अहम भूमिका निभाएगा.

बनारस में पीएम मोदी ने दी कई सौगातें. (Video Credit; ETV Bharat)
मील का पत्थर साबित होगा यह स्टेडियम: सबसे बड़ा योगदान पूर्वांचल के खेल जगत में होने जा रहा है. खेल जगत के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस की डिमांड करने वाली बास्केट बॉल की इंटरनेशनल खिलाड़ी और अर्जुन अवार्ड पाने वाली प्रशांति सिंह ने बेहद खुशी जाहिर की है. वहीं ओलंपियन ललित उपाध्याय ने भी इस उपहार को हर खिलाड़ी के लिए वह सपना बताया है, जो वह कहीं ना कहीं से अपने सीने में मेडल लाने के लिए देखता है. बनारस और आसपास 300 किलोमीटर के दायरे में ऐसी इंटरनेशनल लेवल की सुविधा खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब इस सेंटर आफ एक्सीलेंस के बनने के बाद 27 में से 21 खेलों के लिए बनारस का यह स्टेडियम आने वाले समय में हर खिलाड़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जो देश को मेडल और ट्रॉफीज लाने में बड़ा योगदान देगा.

पीएम ने पूरी की डिमांड : वाराणसी में अर्जुन अवार्डी बास्केटबॉल की इंटरनेशनल प्लेयर प्रशांति सिंह की इस डिमांड को प्रधानमंत्री ने आज पूरा किया. प्रशांति सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा की क्योंकि खिलाड़ियों की बहुत सारी ज़रूरतें हैं और खिलाड़ी हमेशा डिमांड करते रहते हैं, लेकिन मेरी यह बात पूरी हुई, मेरा प्लेईंग करियर खत्म होने के बाद हुई. मैंने यह अपने पर्सनल डिमांड के रूप में नहीं मांगा था, जो बच्चे पूर्वांचल के हैं, जो दिल्ली, मुंबई तक नहीं जा सकते जो दूर नहीं जा पाते हैं, वह यहां पर अपने आप को इवेलुएट कर पाएं कि हम इस लायक हैं कि नहीं है. यह पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ी सौगात है. 300 किलोमीटर के दायरे में हमारे पास कोई भी इंटरनेशनल लेवल की फैसिलिटी नहीं थी, लेकिन अब आ गई है. प्रशांति ने बताया कि 9 नवंबर 2020 पोस्ट कोविद के दौरान यह डिमांड की थी.

खिलाड़ियों, खेल के लिए स्वर्णिम युग : ओलंपियन और इंडियन हॉकी टीम के ललित उपाध्याय ने प्रधानमंत्री के इस तोहफे को हर खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी चीज बताया. कहा कि आप सब लोग तो देख ही रहे हैं कि बनारस में अगर इतना बड़ा स्पोर्ट्स कंपलेक्स बना है, तो निश्चित तौर पर जितना प्रधानमंत्री को धन्यवाद दूं, उतना कम है, क्योंकि उन्होंने खेलों के लिए बहुत बड़ी सौगात दे दी. ललित ने कहा कि खिलाड़ियों को क्या चाहिए, अच्छा ग्राउंड चाहिए, अच्छे कोच चाहिए, सब कुछ मिल रहा है. मुख्यमंत्री जिस तरह से खिलाड़ियों के मेडल लाने पर नौकरी दे रहे हैं, यह कह सकता हूं कि यह खिलाड़ियों, खेल के लिए स्वर्णिम युग है. जो इंफ्रास्ट्रक्चर यहां तैयार हुआ है, वह ओलंपिक लेवल का तैयार हुआ है. चाहे वह बॉक्सिंग हो एथलीट हो, स्विमिंग हो, अब खिलाड़ियों पर डिपेंड करता है कि वह इस सुविधा को किस तरह से ग्रैब करते हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने काशी को सौंपा शंकरा नेत्रालय; 5 राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को मिला बड़ा तोहफा

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे. 5 घंटे तक प्रधानमंत्री ने बनारस को एक के बाद एक कई सौगातें दीं. सबसे बड़ी सौगात यूपी के सबसे बड़े आई हॉस्पिटल के रूप में मिली तो उसके बाद पीएम ने बनारस से ही देश के अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग शहरों को नए एयरपोर्ट और पुराने एयरपोर्ट के रेनोवेशन का तोहफा भी दिया. बनारस को 2870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले नए एयरपोर्ट की सौगात मिली तो 200 करोड़ की लागत से तैयार हो चुके स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का लोकार्पण भी हुआ, जो आने वाले समय में पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. फिलहाल वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो चुके हैं, लेकिन 5 घंटे तक प्रधानमंत्री ने ताबड़तोड़ सौगातें देकर यूपी और देश के लोगों की दीपावली को खास बना दिया. इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना भी साधा.

शंकरा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का तोहफा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले काशीवासियों को 90 करोड़ रुपए से बने आर झुनझुनवाला शंकरा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का तोहफा दिया. कांची कामकोटि पीठम कांचीपुरम तमिलनाडु के 70वें जगद्गुरु पीठाधिपति जगद्गुरु श्री शंकरा विजयेंद्र सरस्वती की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन कर सौगात दी. प्रधानमंत्री ने चिकित्सालय के पूरे परिसर एवं व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. कहा कि इस पावन महीने में काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि तमसो मा ज्योतिर्गमय यानी अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो. यह हॉस्पिटल वाराणसी और इस क्षेत्र के आने वाले लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा.

75,000 नई मेडिकल सीट : पीएम ने कहा कि देश में एम्स, मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के साथ छोटे शहरों में अस्पताल खोले गए हैं. मेडिकल कॉलेज में नई सीट भी जोड़ी गई है. आने वाले सालों में 75,000 नई मेडिकल सीटें जुड़ेंगी. लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जा रही है. ई-संजीवनी में 30 करोड़ लोग ऑनलाइन परामर्श ले चुके हैं. कहा कि बिहार में भी एक शंकरा आई हॉस्पिटल खोलना चाहिए, इससे यहां के रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीमारी गरीब को और गरीब बनाती है.

टीकाकरण का ग्राफ बढ़ा : कहा कि 10 साल पहले देश में टीकाकरण का ग्राफ 60% तक का था. बहुत से बच्चे टीकाकरण के दायरे में नहीं थे. हर साल टीकाकरण का ग्राफ 1 प्रतिशत बढ़ रहा था, अगर ऐसा ही रहता तो बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाने में 40 से 50 साल लग जाते. यह देश की नई पीढ़ी के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा था. अब सरकार की ओर से बच्चों का टीकाकरण का कवरेज बढ़ाया दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कैंसर की दवाओं के साथ ही स्टंट, इंप्लांट का दाम भी कम कर दिया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन से काशी की सेवा और विकास के अभियान में एक नई कड़ी जुड़ गई है. इससे पूर्व शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती ने कहा कि समाज में व्यक्ति भी मुख्य है और व्यक्तित्व भी मुख्य है. सबको जोड़ने का नेता भी चाहिए. विश्व में बहुत बड़ा प्रजातंत्र है, अच्छे नेता ईश्वर कृपा से मिलते हैं. ईश्वर की कृपा की वजह से ही नरेंद्र दामोदरदास मोदी मिले हैं.

देश में विकास कार्यों की बहार : पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में विकास कार्यों की बहार आ गई है. देश के युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधा बढ़ते ही यहां के लोगों को रोजगार मिलने लगे. आज बनारस आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय था यूपी की सड़कें खस्ताहाली के लिए जानी जाती थीं. 2014 के बाद यूपी की सड़कें बन रही हैं. सड़कें चमचमा रही हैं. काशी नगरी के विकास और विरासत को लेकर काम किया जा रहा है. यहां गलियों से लेकर सुंदर घाट लोगों का मन मोह रहे हैं. देश में भाषाओं का भी विकास किया जा रहा है. पाली भाषा का विकास किया जा रहा है.

बनारस में खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों, खेल के लिए स्वर्णिम युग बताया. (Video Credit; ETV Bharat)
बनारस में खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों, खेल के लिए स्वर्णिम युग बताया. (Video Credit; ETV Bharat)

विकास में परिवारवाद : पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी पार्टियां देश के विकास में भी परिवारवाद कर रही थीं. भाजपा जो कहती है वह डंके के चोट पर करती है. अयोध्या में राम मंदिर का सपना भाजपा ने ही पूरा किया. महिलाओं को विधान और लोकसभा में आरक्षण की बात कही गई थी, जिसे हमने ही पूरा किया. भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाया, तीन तलाक के नाम पर वे न जानें कितने वर्षों से प्रताड़ित थीं. अंधकारमय जिंदगी जी रही थीं, सरकार ने महिलाओं को सिर ऊंचा कर चलने की हिम्मत दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य में एक लाख युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाया जाएगा. युवाओं से आह्वान किया कि इसके लिए वे आगे आएं और देश की तरक्की का हिस्सा बनें.

बनारस में पीएम मोदी ने दी कई सौगातें. (Video Credit; ETV Bharat)

6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी के साथ ही प्रदेश एवं देशवासियों को 6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी. प्रधानमंत्री ने संसदीय क्षेत्र के सिगरा स्टेडियम समेत 380.13 करोड़ की लागत से तैयार 14 परियोजनाएं जनता के हवाले किया. इसके साथ ही रिंग रोड स्थित हरिहरपुर में निर्मित 90 करोड़ की लागत से तैयार आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय भवन का भी उद्धघाटन किया. वहीं 2870 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में शामिल नए टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्य व 4.17 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अराजीलाइन में एकडेमिक ब्लाक व गर्ल्स हास्टल निर्माण की नींव रखी. यह परियोजनाएं काशी के विकास को नए आयाम देंगे. खिलाड़ियों को माडल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मिलेगा तो वहीं जनता को चिकित्सा समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं. प्रो पुअर योजना से सारनाथ के पर्यटन विकास को फलक मिलेगा, तो वहीं सिपेट में तकनीकी छात्रों को प्रवास की बेहतर सुविधा उनके जीवन को संवारने में अहम भूमिका निभाएगा.

बनारस में पीएम मोदी ने दी कई सौगातें. (Video Credit; ETV Bharat)
मील का पत्थर साबित होगा यह स्टेडियम: सबसे बड़ा योगदान पूर्वांचल के खेल जगत में होने जा रहा है. खेल जगत के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस की डिमांड करने वाली बास्केट बॉल की इंटरनेशनल खिलाड़ी और अर्जुन अवार्ड पाने वाली प्रशांति सिंह ने बेहद खुशी जाहिर की है. वहीं ओलंपियन ललित उपाध्याय ने भी इस उपहार को हर खिलाड़ी के लिए वह सपना बताया है, जो वह कहीं ना कहीं से अपने सीने में मेडल लाने के लिए देखता है. बनारस और आसपास 300 किलोमीटर के दायरे में ऐसी इंटरनेशनल लेवल की सुविधा खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब इस सेंटर आफ एक्सीलेंस के बनने के बाद 27 में से 21 खेलों के लिए बनारस का यह स्टेडियम आने वाले समय में हर खिलाड़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जो देश को मेडल और ट्रॉफीज लाने में बड़ा योगदान देगा.

पीएम ने पूरी की डिमांड : वाराणसी में अर्जुन अवार्डी बास्केटबॉल की इंटरनेशनल प्लेयर प्रशांति सिंह की इस डिमांड को प्रधानमंत्री ने आज पूरा किया. प्रशांति सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा की क्योंकि खिलाड़ियों की बहुत सारी ज़रूरतें हैं और खिलाड़ी हमेशा डिमांड करते रहते हैं, लेकिन मेरी यह बात पूरी हुई, मेरा प्लेईंग करियर खत्म होने के बाद हुई. मैंने यह अपने पर्सनल डिमांड के रूप में नहीं मांगा था, जो बच्चे पूर्वांचल के हैं, जो दिल्ली, मुंबई तक नहीं जा सकते जो दूर नहीं जा पाते हैं, वह यहां पर अपने आप को इवेलुएट कर पाएं कि हम इस लायक हैं कि नहीं है. यह पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ी सौगात है. 300 किलोमीटर के दायरे में हमारे पास कोई भी इंटरनेशनल लेवल की फैसिलिटी नहीं थी, लेकिन अब आ गई है. प्रशांति ने बताया कि 9 नवंबर 2020 पोस्ट कोविद के दौरान यह डिमांड की थी.

खिलाड़ियों, खेल के लिए स्वर्णिम युग : ओलंपियन और इंडियन हॉकी टीम के ललित उपाध्याय ने प्रधानमंत्री के इस तोहफे को हर खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी चीज बताया. कहा कि आप सब लोग तो देख ही रहे हैं कि बनारस में अगर इतना बड़ा स्पोर्ट्स कंपलेक्स बना है, तो निश्चित तौर पर जितना प्रधानमंत्री को धन्यवाद दूं, उतना कम है, क्योंकि उन्होंने खेलों के लिए बहुत बड़ी सौगात दे दी. ललित ने कहा कि खिलाड़ियों को क्या चाहिए, अच्छा ग्राउंड चाहिए, अच्छे कोच चाहिए, सब कुछ मिल रहा है. मुख्यमंत्री जिस तरह से खिलाड़ियों के मेडल लाने पर नौकरी दे रहे हैं, यह कह सकता हूं कि यह खिलाड़ियों, खेल के लिए स्वर्णिम युग है. जो इंफ्रास्ट्रक्चर यहां तैयार हुआ है, वह ओलंपिक लेवल का तैयार हुआ है. चाहे वह बॉक्सिंग हो एथलीट हो, स्विमिंग हो, अब खिलाड़ियों पर डिपेंड करता है कि वह इस सुविधा को किस तरह से ग्रैब करते हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने काशी को सौंपा शंकरा नेत्रालय; 5 राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को मिला बड़ा तोहफा

Last Updated : Oct 20, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.