जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद में सिंदरी हर्ल फैक्ट्री के उद्घाटन के साथ ऑनलाइन कई नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. जिसके तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-बादाम पहाड़ मेमू ट्रेन को रवाना किया गया.
पीएम ने ऑनलाइन टाटा से बादाम पहाड़ मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
झारखंड के धनबाद दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को कई बड़ी सौगात दी है. इस क्रम में पीएम ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे स्टेशन से बादाम पहाड़ के लिए नई मेमू ट्रेन की सौगात दी है. इसे लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू,पूर्व विधायक मेनका सरदार के अलावा रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.
ट्रेन में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग कोच
सिंदरी से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के लिए कार्यक्रम स्थल पर एलइडी स्क्रीन लगाई गई थी. उधर, पीएम मोदी द्वारा ऑनलाइन हरी झंडी दिखाने के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से टाटा-बादाम पहाड़ मेमू ट्रेन को रवाना किया गया. आठ कोच वाली इस मेमू ट्रेन में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग से कोच लगाए गए हैं. ट्रेन शाम 6 बजकर 30 मिनट पर टाटानगर से रवाना होगी और उसी रात 11 बजकर 30 मिनट पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
11 स्टेशन पर होगा मेमू ट्रेन का ठहराव
इस दौरान टाटा समेत कुल 11 स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होगा. मेमू का परिचालन शुरू होने के बाद इस रूट पर अब कुल चार ट्रेन हो गई हैं. नई मेमू ट्रेन के चालू होने से जमशेदपुर से ओडिशा पहुंचने में सहूलियत होगी और झारखंड के सटे ओडिशा के बॉर्डर में रहने वाले मजदूरों को जमशेदपुर अप-डाउन करने में आसानी होगी.
टाटानगर रेलवे के एआरएम ने दी जानकारी
इस संबंध में टाटानगर रेलवे स्टेशन के एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल ने बताया कि मेमू ट्रेन चालू होने से मजदूरों को आने-जाने में सुविधा होगी. इस ट्रेन में अत्याधुनिक आठ कोच लगाए गए हैं. महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग कोच लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
टाटानगर से बनारस के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए ट्रेन की समय सारिणी